आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा. उपखण्ड अधिकारी के लगातार निरीक्षण के बाद भी ब्लॉक में शिक्षा विभाग का ढर्रा नही सुधर रहा है । लेट आना और जल्दी जाना आम हो गया है। ऐसा ही एक वाकया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलीगढ़ में भी नजर आया जहाँ 7.45 तक बालिकायें स्कूल गेट पर खड़ी रही और आते जाते लोग तमाशबीन बन कर देखते रहे।
इसी प्रकार डीकोलिया विद्यालय में बच्चे 11.30 पर ही बाहर घूमते दिखाई दिये ।
सड़ा स्कूल में तो पीने का पानी भी पूरा नसीब नही हो पा रहा है पानी एक दो के अंतराल पर आता है और उसी से सारा गांव भी पानी भरता है। हेण्डपम्प है ही नही।
राजस्थान टोंक जिले के उनियारा उपखंड के अलीगढ़ विद्यालय में बच्चों को पीने का पानी नहीं। कहते हैं प्राध्यापक… pic.twitter.com/fBvF9KYmS6
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) April 12, 2022
कार्यकारी शाला प्रभारी के अनुसार उच्च अधिकारियों और सम्बन्धित लोगो को अवगत करवादिया गया है बच्चो को घर से लाना पड़ रहा है ब्लॉक में यह अव्यवस्थाये सुधरेगी भी या नही पता नही पर राजकीय विद्यालयो की छवि पुनः धूमिल होती जरूर दिखाई दे रही है।
प्रशासन को इस पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिये साथ ही पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं तो कम से कम उपलब्ध करवाई ही जा सकती है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."