संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड में विभिन्न जगहों पर रामनवमी पर्व के अवसर पर रविवार को राम भक्तों द्वारा विराट जुलूस निकाला गया।
पहला जुलूस युवा संघर्ष सेना के तत्वधान में युवा समाजसेवी अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया, जो लमारी कला गांव स्थित बजरंगबली मंदिर से सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल होते हुए मोखापी मोड़ से सोहगाड़ा, चचरिया, शिवपुर व गोसांग गांव होते हुए गरदाहा मठ तक निकाला गया। मठ पर भंडारा का भी आयोजन किया गया।
वहीं कांडी में रामनवमी पूजा महोत्सव पर राम जानकी सह महावीर मंदिर हिन्दू जागरण मंच के तत्वधान में भव्य जुलूस निकाला गया। उक्त जुलूस कमिटी अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में निकाला गया, जो उक्त मंदिर से कांडी पोखरा तक गया। जहां नैनाबार गांव से कमिटी अध्यक्ष सूर्यमणि पासवान व ढबरिया गांव से कमिटी अध्यक्ष जयप्रकाश मेहता के नेतृत्व में पहुंचे जुलूस का मिलान हुआ। इसके बाद विभिन्न जगहों से एकत्रित हुए जुलूस में श्री राम भगवान दरबार की झांकी देखने को मिला। यह जुलूस महाबीर मंदिर से पेट्रोल पम्प होते हुए डूमरसोता मोड़ से वापस बाजार चौक तक आया।
रतनगढ़, शिवरी, सड़की, सेमौरा, करमा, पतिला, जयनगरा, खरौंधा, लमारी कला, अधौरा सहित दर्जनों गांव से रामनवमी जुलूस व झांकी निकाला गया। पूरा कांडी भक्तिमय होता नजर तब आया जब हजारों राम भक्तों द्वारा भगवा धारण कर उनके हाथों में महाबीरी झंडा व तलवार नजर आया। जुलूस के दौरान जय श्री राम के नारों से वातावरण गूँजमान हुआ।
रामनवमी के अवसर पर राम भक्तों के लिए कई जगहों पर पेयजल व अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। अहले सुन्नत इस्लामिया कमिटी कांडी, पंकज मिष्ठान भंडार, विहंगम योग कमिटी कांडी की ओर से विशेष स्टॉल लगाए गए थे।
जुलूस के दौरान सुरक्षा को लेकर पूरे थाना क्षेत्र में कांडी पुलिस मुस्तैद दिखी। जबकि कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी अपने दल-बल के साथ जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ का नियंत्रण करने में काफी प्रयत्नशील व अपनी अहम भूमिका निभाते देखे गए। ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। खबर लिखे जाने तक जुलूस कार्यक्रम जारी ही था। वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने जुलूस का जायजा लिया।
मौके पर दंडाधिकारी कमलेश कुमार, रंजीत सिंह, योगेंद्र यादव, एसआई सुमन शर्मा, स्वामी रंजन ओझा, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, कांडी मुखिया विनोद प्रसाद, शशिरंजन दुबे सहित हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."