आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा। आज सुबह उपखण्ड अधिकारी रजनी मीना में उच्च प्राथमिक विद्यालय सड़ा ओर खेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया जहाँ सड़ा में 9.55 तक ताला बंद मिला 10 .15 तक 6 में से मात्र 2 शिक्षक उपस्थित मिले चारो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये. वही निरीक्षण में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चें एक साथ ही बैठे पाये गये जिससे पढ़ाई बाधित होना प्रतीत होने पर उपखण्ड अधिकारी ने बालको को पृथक कक्ष में बिठाने के निर्देश दिये। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा में व्यवस्था सामान्य मिली ब्लैक बोर्ड की ओर व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये।
आंगनबाड़ी केंद्र खेड़ा के निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ता मेंन्ना देवी और सह्योगनी बीना चौधरी के अनुपस्थित होने के कारण जांच नही की जा सकी .दोनों कार्मिको को भी बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर नोटिस दिये गये ।
उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सदैव बच्चों के शैक्षिक ओर बौद्धिक विकास की रही है और इस कार्य मे दोषी पाये जाने वाले कार्मिको पर आगे भी कार्यवाही की जायेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."