Explore

Search

November 2, 2024 10:57 pm

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में नन्हे पैरों की लयबद्ध थिरकन और सुरीली आवाज में गाई गीतों ने सबको मोहा

2 Views

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

ककोड़. राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय ककोड़ में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में बालिकाओं द्वारा “तेरी मिटटी में मिलजावां” देशभक्ति गीत ,राजस्थानी गानों पर प्रस्तुतियां दी गई ।

टीया गौतम द्वारा दी गई प्रस्तुति “बावन गज का दामन पहन मटक चालुंगी” गीत पर नृत्य ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि के रूप में आये सरपंच रामबिलास गुजर द्वारा बालिकाओं को हो रही समस्या का समाधन करते हुऐ बारिश से पहले सीसी रोड बनाने की घोषणा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के राजेश फुलवरिया ने बालिका शिक्षा के विकास के लिये उपस्थित लोगों से सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी देवकीनंदन शर्मा ने भी उपहार स्वरूप 1100 रुपए देने की घोषणा की।

मंच संचालन राजेन्द्र जी के द्वारा किया गया। बालिका विद्यालय में इस प्रकार बच्चियों की प्रस्तुतियां निश्चित रूप से एक नई दिशा का आगाज है इससे ऐसा लगा कि वो कह रही है कि हम भी किसी से कम नही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."