मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढवा। भारतीय किसान संघ के गढ़वा जिला इकाई की बैठक मंगलवार को मेराल में आयोजित की गई। संघ के प्रदेश पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य से लेकर प्रखंड स्तर के किसान नेताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय किसान शामिल हुए।
इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा तथा किसानों के साथ संपूर्ण देशवासियों को होली की शुभकामना दी गई। उपस्थित किसानों ने हाथी, नीलगाय तथा बंदर जैसे जंगली जानवरों से किसानों को हो रहे नुकसान को लेकर चिंता व्यक्त की साथ ही राजस्व विभाग द्वारा जमीन ऑनलाइन करने के नाम पर किसानों से की जा रही अवैध वसूली को लेकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर सरकार इस पर अंकुश नहीं लगाती तो बाध्य हो कर किसान आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे।
जिला अध्यक्ष अनिल पांडे ने जंगली जानवरों से किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराने तथा जमीन ऑनलाइन के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की।
बैठक में उपस्थित प्रदेश पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार द्विवेदी ब्रह्मदेव पाल, गौरी शंकर तिवारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल तिवारी इत्यादि सरकार से किसानों की समस्याओं को गंभीरता से दूर करने तथा जरूरतमंद किसानों को केसीसी ऋण के साथ ऋण माफी एवं पीएम किसान सम्मान निधि उपलब्ध कराने की मांग की। बैठक में दामोदर जायसवाल सत्यदेव प्रसाद नंद बिहारी सिंह राम लाल यादव अखिलेश्वर सिंह धर्मेंद्र पाल अभय कुमार इत्यादि शामिल थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."