राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
झुंझुनूं । परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर झुंझुनू आऎ। यहां पर उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं एवं आमजन से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न संगठनों एवं स्थानीय लोगों ने राज्य मंत्री को ज्ञापन देकर अपनी समस्याऎं रखी।
राज्य मंत्री ओला ने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र और वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने पात्रता के आधार पर सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की। रात्रि विश्राम अरड़ावता में करने के बाद राज्य मंत्री शनिवार को सुबह 11 बजे अरड़ावता से रवाना होकर 11.45 बजे झुंझुनू सर्किट हाउस आएंगे। यहां वे जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद राज्य मंत्री दोपहर 2.15 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."