Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वैटल आफ पंजाब शुरू ; 2.14 करोड़ वोटर्स के हाथों में 1,304 कैंडिडेट्स का भाग्य

16 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश सूद की रिपोर्ट

पंजाब की सभी 117 सीटों पर थोड़ी देर में मतदान शुरू हो गया है। राज्य के 23 जिलों में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश की हो रही है, लेकिन पंजाब का चुनाव भी बेहद रोचक हो गया है। यहां यूपी-बिहार की बात मुद्दा बन गई है। उधर, कांग्रेस को अपनी सत्ता बचानी है, तो पिछले चुनाव में उभरी आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली के बाद इस सूबे में अपने पैर जमाना चाहती है।

भाजपा अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ मैदान में है। वहीं, बसपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहा अकाली दल बड़े उलटफेर की कोशिश में है। इस वजह से राज्य की कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय, तो कहीं चार पार्टियों के बीच सीधी फाइट दिख रही है।

शरीर एक, वोट दो; सोहना-मोहना भी पहुंच गए हैं वोट करने

जुड़वां वोटर सोहना-मोहना भी वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच गए हैं। उनके बीच में चादर तानकर दोनों को अलग-अलग वोट डालने का मौका दिया जाएगा।
जुड़वां वोटर सोहना-मोहना भी वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच गए हैं। उनके बीच में चादर तानकर दोनों को अलग-अलग वोट डालने का मौका दिया जाएगा।

PM मोदी ने की पंजाब के वोटर्स से भारी मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं मतदाताओं से लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेने के लिए आह्वान करता हूं, खासकर उन युवाओं से जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।

भगवंत मान ने भी गुरुद्वारे में मत्था टेका, पंजाब के लिए बताया बड़ा दिन

भगवंत मान ने मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में मत्था टेककर मतदान से पहले अरदास की है।
भगवंत मान ने मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में मत्था टेककर मतदान से पहले अरदास की है।

आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान भी मतदान से पहले मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में मत्था टेकने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है। सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें।

वोटर कार्ड नहीं तो यह डॉक्यूमेंट दिखा डालें वोट
अगर आपका नाम वोटर सूची में है लेकिन वोटर कार्ड नहीं है तो इन 12 में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट को दिखा वोट डाल सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • फोटो वाली बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक
  • श्रम मंत्रालय की स्कीम के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • NPR के अधीन RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  • भारतीय पासपोर्ट
  • फोटोग्राफ वाले पेंशन डॉक्यूमेंट
  • केंद्र, राज्य, PSU या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी सर्विस ID कार्ड
  • MP, MLA और MC को इश्यू ऑफिशियल कार्ड
  • केंद्र सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसेबिलिटी ID

मतदान से पहले ऊपर वाले की शरण में CM, धार्मिक स्थलों पर माथा टेक रहे चन्नी​​​​​​​

CM चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले खरड़ के शिव मंदिर में पूजा करने पहुंचे हैं।
CM चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले खरड़ के शिव मंदिर में पूजा करने पहुंचे हैं।

​​​​​

CM चरणजीत चन्नी वोटिंग से पहले चमकौर साहिब में गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इसके बाद CM चन्नी शिव मंदिर डेरा बाबा जालम गिरी जी में भी माथा टेकने पहुंचे हैं। वह करीब 11 बजे खरड़ में परिवार समेत मतदान करेंगे। चन्नी ने कहा कि मैंने पंजाब में अच्छी सरकार की अरदास की है। मौका मिलेगा तो नेक नीयत और ईमानदारी से पंजाब के लिए काम करेंगे।​​​​​​​

उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज पंजाब में मतदान होने जा रहा है, सभी लोग प्रगतिशील बदलाव के लिए अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें। साथ ही अपने परिवार और दोस्तों से भी मतदान करने को कहें।

​​​​​​सभी जिलों में लाइव वेब कास्टिंग सेंटर से मतदान पर रहेगी नजर

मतदान के दौरान बूथों की स्थिति पर लाइव निगरानी रखने के लिए सभी जिलों में लाइव वेब कास्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। इस सेंटर में यह लाइव जानकारी मिलती रहेगी कि किस विधानसभा के किस बूथ पर कितनी वोटिंग हो चुकी है।

जालंधर में मतदान की लाइव निगरानी के लिए बनाया गया वेब कास्टिंग सेंटर।
जालंधर में मतदान की लाइव निगरानी के लिए बनाया गया वेब कास्टिंग सेंटर।

बूथ पर जम गए हैं सभी जगह निर्वाचन कर्मचारी

मतदान सभी जगह पर थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन कर्मचारियों ने सभी बूथ पर पूरी तैयारी कर ली है। सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था बेहद चुस्त की गई है।

बादल गांव के मतदान केंद्र पर निर्वाचन कर्मचारी पहुंच चुके हैं। यहीं पर पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल का परिवार वोट डालेगा।
बादल गांव के मतदान केंद्र पर निर्वाचन कर्मचारी पहुंच चुके हैं। यहीं पर पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल का परिवार वोट डालेगा।

पिछले चुनाव के मुकाबले 7.58% बढ़ीं महिला मतदाता

राज्य में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदातों की संख्या कम है, लेकिन 2017 की तुलना में महिला मतदाताओं में 7.58% का इजाफा हुआ है। पिछले चुनाव में 1.01 करोड़ वोटर्स थीं तो इस बार 1.12 करोड़ है। उधर, 18 से 19 साल की उम्र के 2 लाख 78 हजार 969 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

पिछले 2 साल में पंजाब की राजनीति ऐसे बदलती चली गई

भाजपा-अकाली अलग हो गए: 17 सितंबर 2020 को हरसिमरत कौर ने कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद, राज्य में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पार्टी ने 27 सितंबर 2020 को भाजपा से 23 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया। बाद में 12 जून, 2021 को बसपा से गठबंधन कर लिया। अब साथ चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस में सिद्धू की एंट्री, अमरिंदर बाहर: अमरिंदर से मनमुटाव के बीच नवजोत सिद्धू को राज्य का अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद, नाराज कैप्टन ने 18 सितंबर 2021 को इस्तीफा दे दिया। फिर, आलाकमान ने दलितों को साधने के लिए 20 सितंबर 2021 को चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया दिया। अमरिंदर ने 2 नवंबर 2021 को कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का ऐलान किया।

भाजपा-अमरिंदर साथ आए: 27 दिसंबर 2021 को भाजपा, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की शिअद संयुक्त ने गठबंधन किया। अब तीनों साथ चुनाव लड़ रहे हैं।

संयुक्त समाज मोर्चा से उलझा चुनाव : 25 दिसंबर 2021 को कृषि कानून का विरोध करने वाले पंजाब के 22 किसान संगठनों ने संयुक्त समाज मोर्चा के नाम से राजनीतिक संगठन बनाया। 117 सीटों पर चुनाव लड़ रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़