संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के केतार पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर रविवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान केतार-भवनाथपुर मुख्य पथ स्थित कोल मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान केतार थाना प्रभारी- संतोष कुमार रवि के नेतृत्व में पीएसआई संजय हेंब्रम पीएसआई धनेश्वर मोची द्वारा दर्जनों दोपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को रोक-रोक कर वाहन की कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, इंस्योरेंस, ट्रिपल राइडिंग, वाहन की डिकी, हेलमेट व मास्क चेकिंग किया गया। इस क्रम में पुलिस ने बीना हेलमेट के सफर कर रहे आधा दर्जन बाईक को जब्त किया। साथ ही वाहन चालकों को वाहन की कागजात, लाइसेंस लेकर व हेलमेट पहनकर सफ़र करने की हिदायत देते हुए जब्त बाईक को छोड़ा।
केतार थाना प्रभारी- संतोष कुमार रवि ने कहा की उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर एंटी क्राईम के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा की लगातार जगह-जगह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों को वाहन कि आवश्यक कागजात, हेलमेट व मास्क पहनकर वाहन से सफ़र करने की अपील की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."