Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 1:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से गैरहाजिर 04 कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर के आदेश और निलंबन की संस्तुति

23 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के चौथे दिन प्रशिक्षण कार्य से गैरहाजिर रहे 04 कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर निलंबित करने की कार्यवाही कराने के आदेश दिए हैं।

प्रशिक्षण से नदारद रहने रहने वाले कार्मिकों में राज नारायण सिंह अवर अभियन्ता आरईएस, मनमोहन सिंह प्रवक्ता डीएवी इंटर कालेज, ओम प्रकाश पाठक सहायक अध्यापक तथा दिनेश चन्द्र शर्मा अवर अभियन्ता शामिल हैं। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने अनुपस्थित सभी कार्मिकों विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की नोटिस जारी कर दी हैं। वहीं प्रशिक्षण कार्य में देरी से आने वाले 29 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है तथा ऐसे सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण पुनः अन्य तिथि में कराने के आदेश दिए गए हैं।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 8400 पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिक-प्रथम का प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिसमें टामसन कालेज में 528 तथा एलबीएस पीजी कालेज में 312 सहित प्रतिदिन 840 कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिक-प्रथम का प्रशिक्षण आगामी 06 फरवरी तक चलेगा।

जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक को आदेश दिए हैं कि मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ निलंबन की कार्यवाही कराएं तथा यह सुनिश्चित कराया जाय कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण में सभी कार्मिक समय से उपस्थित हों।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़