Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 10:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

खुदाई पर अखिलेश का वार: मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग की तलाश हो!

162 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में हाल ही में कई जिलों में चल रही खुदाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखे कटाक्ष किए हैं। उन्होंने संभल समेत विभिन्न स्थानों पर हो रही खुदाई को लेकर सवाल उठाते हुए चुटकी ली कि मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है, वहां भी खुदाई की जानी चाहिए। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि वे इस खुदाई को देखने आगे चलें, और वह उनके पीछे चलेंगे ताकि सच्चाई से कोई भाग न सके।

योगी सरकार पर तीखे प्रहार

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनता के विकास के बजाय विनाश की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने हाथ की रेखाओं को किसी विशेषज्ञ से दिखवाना चाहिए, क्योंकि ऐसा लगता है कि उनके हाथ में विकास की नहीं, बल्कि विनाश की रेखाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आज ऐसी सरकार की जरूरत है जो युवाओं के भविष्य के लिए काम करे और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए।

सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

अखिलेश यादव ने सपा सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को याद दिलाते हुए कहा कि आगरा की सड़कें दुनिया की बेहतरीन सड़कों में से एक थीं, जहां सुखोई और मिराज विमान का टचडाउन भी हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विमान जिस सड़क पर उतरा, वह भी सपा सरकार की योजना का हिस्सा थी। उन्होंने जर्मनी यात्रा के दौरान देखे गए डिज़ाइन का जिक्र करते हुए कहा कि उसी आधार पर आगरा में देश का सबसे बेहतरीन म्यूजियम बनना था, लेकिन सपा सरकार जाने के बाद वह प्रोजेक्ट ठप पड़ा है।

वोटिंग सिस्टम और ईवीएम पर सवाल

अखिलेश यादव ने देश के वोटिंग सिस्टम पर भरोसा बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर हार भी होती है, तो भरोसा होना चाहिए कि चुनाव निष्पक्ष हुए हैं। उन्होंने जर्मनी का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम पर रोक लगा दी है। यादव ने कहा कि 2027 में यूपी में सत्ता परिवर्तन होगा और वह मुख्यमंत्री बनेंगे।

महाकुंभ और गंगा एक्सप्रेसवे पर टिप्पणी

महाकुंभ के आयोजन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने रियलिटी चेक नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि कुम्भ में किसी को निमंत्रण नहीं दिया जाता, लोग आस्था के कारण आते हैं। गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण पर तंज कसते हुए उन्होंने पूछा कि क्या यह कुंभ से पहले तैयार हो पाएगा।

खुदाई पर तंज

खुदाई को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जबसे प्रदेश में खुदाई शुरू हुई है, उन्हें कुछ पुरानी बातें याद आ रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास की खुदाई की मांग करते हुए कहा कि अगर वहां भी खुदाई हो, तो सच सामने आएगा। उन्होंने राजभवन के बाहर हो रहे निर्माण कार्य पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या वहां का नक्शा पास है और वहां बुलडोजर कब जाएगा।

अखिलेश यादव ने अपने बयान के अंत में कहा कि प्रदेश की जनता को विकास चाहिए, लेकिन सरकार की प्राथमिकताएं कहीं और हैं। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए, तो कुम्भ की पोल खोल दी जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़