Explore

Search
Close this search box.

Search

20 December 2024 11:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

नगर पंचायत और राजस्व विभाग ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

92 पाठकों ने अब तक पढा

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

नरैनी(बांदा): नगर पंचायत और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कालिंजर रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य चौराहे से करीब 200 मीटर तक चिन्हित नाले के आसपास के क्षेत्रों में किया गया। अधिकारियों ने डामरीकृत सड़क से पांच फीट पटरी और उससे सटे नाले को छोड़कर ही दुकान लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन कई दुकानदार इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे।

फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वालों और दुकानदारों के अवैध ठेलों को हटाया गया। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दुकानदार अपने दुकानों के सामने फिर से अतिक्रमण करवाते हैं तो उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा और ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

अभियान के दौरान कालिंजर रोड के दुकानदारों में काफी रोष देखने को मिला। दुकानदार सुरेश गुप्ता, मुन्नी गुप्ता, टप्पू गुप्ता, सौरभ गुप्ता और छेदी गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की कि पहले सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को हटाया जाए। उनका कहना था कि सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।

जाम की समस्या का मूल कारण

दरअसल, मुख्य चौराहे से ओवरलोडिंग मोरम, गिट्टी, और पत्थर लदी गाड़ियां गुजरती हैं। जब प्रशासन इन गाड़ियों पर कार्रवाई करता है, तो उन्हें सड़क पर ही खड़ा कर दिया जाता है, जिससे यातायात बाधित होता है और जाम लग जाता है। व्यापारियों का कहना है कि इन भारी वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों को परेशानी न हो।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

एसडीएम सत्य प्रकाश ने व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क पर खड़े वाहनों के लिए उचित स्थान निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य कस्बे को जाम की समस्या से निजात दिलाना है और इसके लिए सभी संबंधित पहलुओं पर काम किया जाएगा।

इस अभियान में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ब्रजकिशोर सिंह, सदर नायब तहसीलदार यशपाल यादव और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़