ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
मथुरा के फरह क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह नशे की हालत में स्कूल पहुँचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह घटना घड़ी रामबल गाँव की है, जहाँ उक्त शिक्षक शराब पीकर स्कूल आए, लेकिन स्कूल के गेट तक पहुँचने से पहले ही गली में गिर पड़े। वीडियो में दिखाया गया है कि जब स्थानीय लोगों ने उनसे शराब पीने के बारे में सवाल किया, तो शिक्षक का जवाब बेहद चौंकाने वाला और हास्यास्पद था।
शिक्षक ने शराब पीने की बात कबूलते हुए कहा, “आप इसे शराब कहते हैं, लेकिन हमारे लिए यह दूध है। इसी दूध के टैक्स से सरकारी कामकाज चलता है। हमने स्कूल आने से पहले थोड़ी सी दूध पी ली थी और स्कूल पहुंचने पर बच्चों को छुट्टी देकर दूध पीने भेज दिया है।”
शिक्षक की इस हरकत पर ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की और मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी। हालांकि, ग्रामीणों के अनुसार, अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इस विषय में खंड शिक्षा अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और शिक्षक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."