Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 4:13 am

राष्ट्रीय राजमार्ग 93 पर बस और वैन के बीच टक्कर में 15 लोगों की मौत, 13 घायल; राष्ट्रपति, पीएम ने जताई संवेदना

84 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजमार्ग 93 पर शुक्रवार को एक रोडवेज बस ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें चार महिलाओं और इतने ही बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 13 अन्य घायल हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने को भी कहा है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने कहा, “आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक करने की कोशिश में बस ने वैन को टक्कर मार दी।” हादसा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर कंवरपुर गांव के पास हुआ। यात्री हाथरस से आगरा जा रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन राज्य सरकार की देखरेख में पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुर्घटना में जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

मुर्मू ने हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."