Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

पहले बांधी कलाई पर राखी,  फिर उसी हाथ से मांग में सिंदूर भी डलवा ली…इस अजीब से रिश्ते की हकीकत पढकर, चौंक जाएंगे आप… 

75 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में एक चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां सरैंया प्रवेशपुर गाँव के रहने वाले प्रवीण पांडेय ने अपनी पत्नी सन्नू देवी को जहर देकर मार डाला। घटना का कारण पति का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है, जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। 

प्रवीण की शादी 2017 में अहिबरनपुर गाँव की सन्नू देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी भी हुए। हालांकि, कुछ समय बाद प्रवीण का झुकाव किसी और महिला की ओर हो गया, और इस प्रेम संबंध ने उसके वैवाहिक जीवन में दरार डाल दी। सन्नू ने कई बार पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रवीण ने उसके किसी भी सुझाव को अनसुना कर दिया और प्रेम प्रसंग जारी रखा।

अपने प्रेम संबंध को बनाए रखने और पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए प्रवीण ने कई बार उसकी हत्या की योजना बनाई, लेकिन हर बार असफल रहा। इस बार उसने एक नया तरीका अपनाया और रविवार की शाम अपनी पत्नी को आयरन सिरप में जहर मिलाकर पिला दिया। इतना ही नहीं, पत्नी को भरोसा दिलाने के लिए उसने अपनी मां को भी वही सिरप पिलाया। हालांकि, मां की खुराक कम होने के कारण उनकी जान बच गई, लेकिन सन्नू की हालत गंभीर हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद सन्नू के भाई नीरज मिश्रा ने पुलिस में प्रवीण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच के दौरान प्रवीण के घर से कीटनाशक की शीशी बरामद की, जिसे उसने सिरप में मिलाया था। 

नीरज मिश्रा का कहना है कि प्रवीण ने पहले भी सन्नू को मारने की कोशिश की थी। एक बार उसने बाथरूम के आसपास करंट लगने वाला तार छोड़ दिया था, जिससे सन्नू की जान मुश्किल से बच पाई थी। इसके बावजूद प्रवीण ने अपने इरादों से पीछे नहीं हटते हुए इस बार सिरप में जहर मिलाकर उसे मारने का प्रयास किया, जिसमें वह सफल हो गया।

प्रवीण का जिस महिला के साथ प्रेम संबंध था, उससे उसने राखी भी बंधवाई थी। पुलिस के अनुसार, प्रवीण एक कुरियर का काम करता है और उसी दौरान वह मधु (बदला हुआ नाम) को ट्यूशन पढ़ाते समय उससे प्रेम संबंध में आ गया। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी प्रवीण को जल्द गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़