Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दरोगा जी को SUV की सवारी का चढ़ा शौक तो सांसद से दहेज में कार मांगकर बुरे फंसे

64 पाठकों ने अब तक पढा

सुनीता परिहार की रिपोर्ट

जबलपुर में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ दहेज प्रथा का मामला दर्ज किया गया है। मदन महल थाना के बस स्टैंड चौकी प्रभारी, सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे के खिलाफ उनकी पत्नी प्राची पांडे ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। यह मामला महिला थाना मदन महल में दर्ज किया गया है।

आरोप के मुताबिक, नितिन पांडे ने अपनी पत्नी प्राची को शादी के तीन महीने बाद से ही दहेज के रूप में SUV कार लाने के लिए प्रताड़ित किया। सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे की शादी 2016 में प्राची से हुई थी। 

प्राची, कटनी के बहोरीबंद से बीजेपी विधायक प्रणय पांडे की फुफेरी बहन हैं। शादी के बाद से ही नितिन पांडे, उनके ससुर नंदकिशोर पांडे (जो कि रिटायर्ड टीआई हैं), देवर सुमित पांडे और सास सीमा पांडे ने दहेज के लिए प्राची को लगातार प्रताड़ित किया। 

आरोप है कि शादी के समय 30 लाख रुपए और अन्य शादी का सामान देने के बावजूद, पांडे परिवार SUV कार की मांग कर रहा था।

प्राची के मामा पूर्व विधायक प्रभात पांडे ने शादी का पूरा खर्च उठाया था। FIR दर्ज होने के बाद से नितिन पांडे छुट्टी पर चले गए हैं और उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से कई फोटो भी हटा दिए हैं। पहले प्राची के परिवार ने सुलह करने की कोशिश की थी, लेकिन नितिन पांडे और उनके परिवार ने बात मानने से इंकार कर दिया।

दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर, प्राची ने आठ साल बाद महिला थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवाई। उल्लेखनीय है कि नितिन पांडे अपनी कार्यशैली को लेकर पहले भी विवादों में रह चुके हैं। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जबलपुर पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और अब इस पर कानूनी कार्रवाई का इंतजार है।

महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि नितिन पांडे और उनके परिवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़