नौशाद अली की रिपोर्ट
महाराजगंज। रविवार को एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक पिता ने अपनी बेटियों को सड़क पर पीटा। मामला उत्तर प्रदेश के रेहाव ग्राम सभा का है, जहां बैजनाथ विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने अपने परिवार को धोखे में रखकर दूसरी महिला के साथ संबंध बना लिए।
जब उसकी बेटियों को इस रिश्ते की जानकारी मिली, तो उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ा। बेटियों ने अपने पिता की इस हरकत पर नाराजगी जताई, जिससे विवाद बढ़ गया। इस विवाद के बाद पिता ने बेटियों को सड़क पर जमकर पीटा।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पिता और उसकी प्रेमिका मिलकर बेटियों को मार रहे हैं। एक बेटी का हाथ भी टूट गया, लेकिन पिता ने दया नहीं दिखाई और बेटियों को बाल पकड़कर पीटता रहा। यह घटना सड़क पर होने के कारण कई लोग देख रहे थे और उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
पुलिस ने बताया है कि शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."