जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान मोहल्ला में लिव-इन रिलेशनशिप में रही एक युवती की मौत की गुत्थी जल्द ही सुलझ सकती है।
युवती की हत्या हुई या नहीं यह कहना मुश्किल है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबने से उसकी मौत होने की बात सामने आई है। इसके साथ ही उसके सिर और हाथ पर भी चोट के निशान मिले हैं।
फिलहाल पुलिस परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रेमी से पूछताछ में जुट गई है। बताते चलें कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा कदीम परमेश्वर का पूरा गांव निवासी खुशबू यादव (23) पुत्री रामअवध बीए की छात्रा थी। वह नगर के ब्रहस्थान मोहल्ले में रहकर पढ़ाई करती थी।
शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे से शव बरामद हुआ था। घटना के बाद पता चला कि वह एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उसने आसपास के लोगों उसे अपने मामा का लड़का बताया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गमछे से गला दबाकर खुशबू की हत्या करने का आरोप उसके प्रेमी पर लगाया था।
खुशबू की मां की तहरीर पर पुलिस ने उसके प्रेमी राजू को हिरासत में ले लिया था। वहीं देर शाम हुए पोस्टमार्टम में खुशबू की गला दबने से मौत होने की बात सामने आई है। उसके सिर और हाथ पर चोट के निशान भी मिले हैं।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम में हैंगिंग का मामला प्रकाश में आया है। मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."