Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्लेटफार्म से दो नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने किया बरामद, चाइल्ड लाइन को सौंपा

48 पाठकों ने अब तक पढा

 जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार राय के नेतृत्व में आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पुलिस बल के जवान गश्त कर रहे थे। तभी प्लेटफार्म नंबर एक पर अलग-अलग समय पर दो नाबालिक बच्चे संदिग्ध हालत में नजर आये, उनको उनपर शंका हुई।

आरपीएफ के जवान उन बच्चों से पूछताछ करने लगे। पूछताछ के दौरान एक बच्चा ने बताया कि पढ़ाई में मन न लगने के कारण घर से भागा हूँ।

दूसरे बालक ने बताया कि घर में अक्सर घरेलू विवाद होने के कारण 2 अगस्त को घर से भाग गया था।आरपीएफ उन्हें लेकर थाने पर आई और चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी। उनकी सूचनाओं पर चाइल्ड लाइन से काउंसलर व उनके कार्यकर्ता आरपीएफ थाने पर पहुंचे। नियमानुसार दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन को अग्रिम करवाया के लिए सुपुर्द किया।

इस अभियान में मुख्य रूप से उपनिरिक्षक संजय कुमार शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक लोकनाथ गुप्ता, का० कमलेश कुमार यादव, कांस्टेबल अरुण कुमार राय, स्टेशन मास्टर निकेश कुमार यादव की मौजूदगी में कार्यवाही की गयी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़