Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डाक मंडल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाएगा स्वतंत्रता सप्ताह

46 पाठकों ने अब तक पढा

 जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। डाक मंडल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें निर्धारित रूप से प्रत्येक कार्यदिवस में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इसकी जानकारी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश कुमार ने रविवार को दिया।

कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय के आहवाहन पर 5 अगस्त से 10 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलेगा, जिसमें मंडल के सभी डाकघरों को साफ सुथरा कर आने वाले ग्राहकों के लिए स्वच्छ वातावरण बनाना है तथा 12 अगस्त को शत प्रतिशत डाक वितरण का कार्य व 13 अगस्त को डाक जीवन बीमा का जगह जगह कैंप लगा लोगों को बीमा सुरक्षा से आच्छादित किया जाएगा। 14 अगस्त को मंडल के सभी उप डाकघरों द्वार अधिक से अधिक महिला सम्मान बचत पत्र का विक्रय तथा सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले जाएंगे।

15 अगस्त को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा एवं अधिक से अधिक संख्या में मंडल मुख्यालय पर पौधरोपण किया जाएगा तथा 16 अगस्त को फिलेटली दिवस का आयोजन कर चयनित स्कूलों के बच्चों को फिलेटलिक क्विज के साथ-साथ प्रधान डाकघर आजमगढ़ का भ्रमण करा उन्हें पत्रों के लेखन से लेकर आवागमन प्रणाली की जानकारी व डाक टिकटों के बारे में अध्ध्ययन कराया जाएगा।

17 अगस्त को आधार दिवस का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों का आधार नामांकन एवं सुधार किया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़