रश्मि प्रभा की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर एक दिल दहलाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने मासूम बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट करती नजर आ रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मां बच्चे के ऊपर बैठकर उसे घूंसे मार रही है और जब बच्चा चिल्लाता है तो उसे दांतों से काटती है। इस वीडियो ने सभी को स्तब्ध कर दिया है और लोग मां की इस निर्दयता पर हैरानी और नाराजगी जता रहे हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत झबरेड़ा पुलिस थाने में की। पुलिस के अनुसार, वीडियो में दिख रही महिला का नाम प्रियंका है, जो अपने पति मनोज कुमार से पिछले 10 सालों से अलग रह रही है। प्रियंका अपने 11 साल के बेटे को पीट रही थी और इस घटना का वीडियो उसके दूसरे बेटे (12) ने बनाया था।
वीडियो में मां की क्रूरता साफ नजर आती है। वह बच्चे के ऊपर बैठकर उसे थप्पड़ और घूंसे मारती है।
हरिद्वार के झबरेड़ा कस्बे में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने आठ साल के बच्चे को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है।#Uttarakhand #haridwar #Crime pic.twitter.com/P9beKZCtyv
— Riya Pandey (@pandeyriya0607) July 17, 2024
बच्चा दर्द से चिल्ला-चिल्लाकर मां से छोड़ने की गुहार लगाता है, लेकिन मां का दिल नहीं पसीजता। बच्चा जोर-जोर से चीखता है कि उसके मुंह में खून चला गया है और वह पानी मांगता है, लेकिन मां उसकी मदद करने के बजाय और भी बेरहमी से उसकी छाती पर दांत से काटती है और गला दबाती है। यहां तक कि उसने बच्चे का सिर जमीन पर जोर-जोर से पटका।
बच्चे ने बड़ी मुश्किल से हिम्मत जुटाकर अपनी मां के चंगुल से भागने में सफलता पाई। प्रियंका ने यह वीडियो अपने पति मनोज को भेजा था, जिन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो के वायरल होने के बाद कस्बावासियों ने बच्चे की निर्मम पिटाई की शिकायत झबरेड़ा पुलिस से की।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो झबरेड़ा का ही है और इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी चाइल्ड केयर हेल्पलाइन को दी गई थी और महिला व उसके बेटे को CWC समिति रोशनाबाद के सामने पेश किया गया है, जहां आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."