Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

मैं डाक्टर हूं… और जब पुलिस ने की खोजबीन तो हकीकत जान सबके उड़ गए होश

55 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

कुशीनगर। पुलिस ने आयुष्मान योजना में हो रही धांधली का बड़ा पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो स्वास्थ्य योजनाओं में सेंधमारी और अवैध वसूली कर रहे थे।

कुशीनगर के आराध्या सर्जिकल हॉस्पिटल और बीएन हॉस्पिटल के पोर्टल पर अश्लील फोटो अपलोड कर उनके लाइसेंस निरस्त करवा दिए गए थे। हॉस्पिटल संचालकों की शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की और असली गुनाहगारों तक पहुंची।

गिरफ्तार ठगों में अनीश अहमद और डॉ. दीपक कुशवाहा प्रमुख हैं, जो आयुष्मान योजना और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के तहत साइबर फ्रॉड और अवैध वसूली करते थे।

ये ठग अस्पतालों के बिलों में ऑडिट के नाम पर आपत्तियाँ लगाकर उन्हें ब्लैकमेल करते और उनसे पैसे वसूलते थे। जो हॉस्पिटल उनकी बात नहीं मानते थे, उनके पोर्टल आईडी और पासवर्ड को हैक कर अश्लील फोटो अपलोड करवा देते थे। इस गिरोह ने अब तक 50 लाख रुपये से अधिक का फ्रॉड किया है।

जांच में पता चला कि डॉ. दीपक कुशवाहा, अखिलेश शर्मा और मंदीप गौड़ मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे।

इनके पास आयुष्मान योजना से जुड़े 33 हॉस्पिटल के TMC पोर्टल के आईडी और पासवर्ड भी थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख नगद, तीन लैपटॉप, कम्प्यूटर, 7 मोबाइल, 17 फर्जी आयुष्मान कार्ड, 28 फर्जी सिम, 14 ATM कार्ड, एक कार और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।

कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़