सुरेंद्र मिन्हास की रिपोर्ट
चान्दपुर(बिलासपुर)। कल्याण कला मंच बिलासपुर की नियमित मासिक बैठक झन्डूत्ता तहसील के औहर के साथ लगते कल्लर गांव में सम्पन्न हुई जिसमें जिला के विभिन्न भागों से आए चालिस से अधिक कलाकारों और कलमकारों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में सुविख्यात लेखिका शीला सिंह ने मुख्यतिथि और विशिष्ट अतिथियों में चन्द्रशेखर पंत,सूबेदार बीर सिंह चन्देल, और अमर नाथ धीमान शामिल रहे । मंच की अध्यक्षता सुरेन्द्र मिन्हास ने की और कार्य क्रम का सफल सन्चालन महासचिव तृप्ता कौर मुसाफिर ने किया ।
वरिष्ठ जनों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के बाद लश्करी राम और बिरी सिंह ने मंगल ध्वनि और ललिता कश्यप द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की । कल्लर की श्रीमती नुरातू देवी को मंच ने समाजसेवा के क्षेत्र में काले बाबा समाजसेवा सम्मान-24 प्रदान किया ।
काले बाबा की 19वीं पुण्य तिथि पर आयोजित हिन्दी कविता प्रतियोगीता में शीला सिंह, सुषमा खजूरिया,सुरेन्द्र मिन्हास और कविता सिसोदिया को प्रथम चार स्थानों के लिये सम्मानीत किया । काले बाबा जी पर सुशील पुन्डीर द्वारा लिखा स्मरण पत्र कविता सिसोदिया ने प्रस्तुत किया । कल्याण कला मन्च द्वारा प्रस्तावित बाल कविता संग्रह प्रकाशनाधीन पुस्तक के लिये मंच प्रबंधक चंद्र शेखर पंत ने लेखन टिप्स दिये ।
कार्यक्रम के बीच महिला साहित्यकार संस्था बिलासपुर ने देवली की वयोवृद्ध गायिका चिंता देवी को स्वर कोकिला सम्मान से सुशोभित किया । अध्यक्षीय सम्बोधन के दौरान सुरेन्द्र मिन्हास ने डियारा सेक्टर के श्याम सुन्दर का मंच की सदस्यता लेने पर स्वागत किया । कांगड़ा से पधारे अतिथि साहित्यकार कर्म सिंह और आयोजक भगत सिंह ने भी अपने विचार सांझा किये ।
अन्त में मन्च के संयोजक अमरनाथ धीमान ने उपस्थित सदस्यों,सहयोगियों और आयोजकों का भरपूर सहयोग देने के लिये धन्यवाद किया ।।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."