चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
भंभुआ, करनैलगंज -गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार के मंसानुसार 33 / 11 विद्युत उपकेंद्र भंभुआ जिला गोंडा में 5 MVA ट्रांसफार्मर के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है , जिससे चचरी फीडर की सप्लाई बाधित है।
अवर अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए छुटपुट कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
आने वाले समय में विद्युत उपभोक्ताओं को असुविधा न हो इसके लिए शासन के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जल्द ही चचरी फीडर की सप्लाई बहाल कर दी जायेगी ।
एस . एस . ओ डियूटी पर तैनात अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शाम तक कार्य पूरा होने की संभावना है कार्य पूरा होते ही चचरी फीडर की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
इस अवसर पर अवर अभियंता दिनेश कुमार सिंह ,मनोज कुमार ,अंकित कुमार त्रिवेदी , विश्वनाथ प्रताप सिंह ,सत्य प्रकाश सिंह ,सुधीर सिंह,अकबर अली ,शुभम ,रोहित कुमार सिंह ,अनिल कुमार सिंह ,समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."