Explore

Search

November 2, 2024 2:59 am

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कराया खिचड़ी भोज, बांटा कम्बल

2 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। सलेमपुर के परसिया खाप में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम मकरसंक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज एवम कम्बल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई।

जिसमे गरीब असहाय लोगों को कड़कड़ाती ठंड से निजात दिलाने को सैकड़ों कम्बलों का वितरण किया गया। मन्दिर में भजन कीर्तन करने के बाद गरीबों को खिचड़ी भोज भी कराया गया।

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की बड़ी बारीकी से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गरीबों को उनका हक दिलाना केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। मोदी व योगी का यह सपना है कि कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे।भाजपा सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचे।

ब्लॉक प्रमुख अमरेश सिंह बबलू ने कहा कि देश को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने में सभी से सहयोग मांगा।साथ ही सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित होने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन मण्डल उपाध्यक्ष बृजेश कुशवाहा ने किया।

उक्त अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अमरदत्त यादव, विनय पाण्डेय, अजय दूबे वत्स, रविशंकर मिश्र, नागेन्द्र गुप्ता, अमरनाथ सिंह, रामदास उर्फ फेकू बाबा,अमित सिंह, प्रकाश पाण्डेय, अंकित मिश्र, रामप्यारे यादव, सुनील ,राजेश, मुरली राजभर, चन्द्रभूषण यादव आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."