Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

न्याय यात्रा के समर्थन में कांग्रेसियों ने निकाला मशाल जुलूस

50 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया । शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आज मणिपुर से राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरु हो रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल स्थित कार्यालय से जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला।यह जुलूस कार्यालय से शुरू होकर सुभाष चौक, सिविल लाइंस रोड से होते हुए रुद्रपुर मोड़ पर जाकर सम्पन्न हुआ।

इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि भाजपा के दस वर्षों के शासन में आमजन के साथ न्याय नहीं हो पाया।महिलाओं पर अत्याचार होते रहे, बेरोजगारी बढ़ती रही। किसानों के फसल का उचित मूल्य भी नही मिल सका।आज आम जनता महंगाई की मार से त्रस्त है, पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं।देश की जनता की समस्याओं को नजदीक से देखने व सुनने के लिए यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से निकाली जा रही हैं।यह यात्रा 66 दिनों में 6713 किमी बस से व पैदल चलकर 20 मार्च को मुम्बई में पूरा होगी।

मशाल जुलूस में बिस्मिल्लाह लारी, राघवेंद्र सिंह राकेश ,पुरुषोत्तम सिंह, दीनानाथ भारती, आनंद देव गिरि, दीनदयाल प्रसाद,वरुण राय, दीनदयाल यादव ,समीर पांडेय, सत्यम पांडेय, आनंद श्रीवास्तव, सोनू, गोविंद मिश्र, नीलेश त्रिपाठी, मार्कण्डेय मिश्र, आलोक त्रिपाठी राजन, सुनील द्विवेदी, धनंजय पांडेय, अखिलेश मिश्र, हर्षित सिंह, जयप्रकाश पाल, नौशाद रजा, जुलेखा खातून, मधु देवी, परमानन्द प्रसाद, विजय शंकर मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार पांडेय, रीता देवी, रोहित यादव, जुनैद अहमद, गणेश गिरि आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़