ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के बंडा ग्राम पिपरा -जप्ती के रहने वाले किशोर ने अयोध्या राम मंदिर में बम होने की सूचना दी। जिसकी वजह से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई। रविवार की रात किशोर अपने घर में मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी उसने डायल 112 पर कॉल कर राम जन्म भूमि थाने में बम होने की सूचना देकर कल को काट दिया।
पीआरवी के कंट्रोल रूम पर की गई कॉल पहुंचने के बाद वहां खलबली मच गई। कंट्रोल रूम से इस नंबर पर दोबारा कॉल की गई। कॉल बैक होने पर किशोर ने कॉल उठाकर राम मंदिर में भी बम होने की सूचना दी।
इस कॉल के बाद अयोध्या में खलबली मच गई। सुरक्षा एजेंसियों ने 5 मिनट के अंदर पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में लेकर खोजबीन भी शुरू कर दी। उसके बाद पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया तो वह बंडा थाना क्षेत्र ग्राम पिपरा-जप्ती निवासी किसी महिला लीलाबती का निकला । उसके बाद क्षेत्रीय पुलिस ने लीलावती के मकान को घेर कर पूछताछ शुरू कर दी।
तब महिला ने लीलावती ने नाती के मोबाइल पर गेम खेलने की जानकारी दी। उसके बाद महिला के नाती को हिरासत में लेकर उसे थाने लाया गया पूछताछ में बताया कि बम की सूचना मजाक में देने की बात कही। किशोर की बात सुनने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं पूछताछ में किशोर ने बताया। उसने 112 डायल का नंबर अपनी दीवार पर लिख रखा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."