Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीपत बेलतरा ईकाई श्रमजीवी पत्रकार संघ के हरीश गुप्ता अध्यक्ष मनोनीत , हिमांशु को फिर मिली सचिव की जिम्मेदारी

46 पाठकों ने अब तक पढा

नागेश्वर वर्मा की रिपोर्ट

सीपत : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक पिछले दिनों श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राय जिला सचिव गंगा मानिकपुरी विजय यादव मुस्ताक खान की उपस्थिति मे स्थानीय विश्रामगृह में सम्पन्न हुई।

स्थानीय पत्रकारों ने अतिथि के रुप में पहुंचे प्रदेश व जिला के पत्रकारों को साल श्रीफल व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इसके बाद सीपत बेलतरा ईकाई की श्रमजीवी संघ का गठन किया गया।

सर्वप्रथम जिला महासचिव कमल गुप्ता ने हरीश गुप्ता के अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव रखा। जिसको सभी ने एक स्वर में स्वीकार करते हुए हरीश गुप्ता को सीपत बेलतरा ईकाई श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से मनोनीत किया। उपाध्यक्ष गोपाल वैष्णव सचिव हिमांशु गुप्ता कोषाध्यक्ष कोमल पाटनवार सहसचिव अंजनी साहू को नियुक्त किया गया।

इस दौरान प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राय ने कहा कि ग्रामीण अंचल में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान है। सीपत की टीम सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। यहां पत्रकारों ने कभी चुनाव का नौबत न आने दिया , ये परंपरा हमेशा बरकरार रखें। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

बता दें कि हरीश चन्द्र गुप्ता पिछले सालों से समाचार दर्पण 24 समूह के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। समाचार दर्पण परिवार के द्वारा श्री गुप्ता के इस मनोनयन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है

इस संघ के जिला महासचिव कमल गुप्ता प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष टीआर लहरे चंद्रप्रकाश गुप्ता आशुतोष गुप्ता देवेश शर्मा धर्मेंद्र पांडेय प्रांशु क्षत्रिय सतीश यादव उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़