Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 6:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

क्या हुआ जब पुलिसवाली बीवी को CRPF जवान ने अन्य मर्द के साथ पकड़ा?

217 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

पति-पत्नी और वो से जुड़ी अकसर खबरें सामने आती रहती हैं। इन्हें देखने के बाद यूजर्स हैरत के साथ अफसोस भी जताते हैं। लेकिन उसके बाद भी इस तरह की घटनाएं कम होती हुई फिलहाल नहीं दिख रही हैं।

एक ऐसा ही नया मामला बिहार की राजधानी पटना से आया है। ये एक हाईप्रोफाइल मामला है। इसमें पति को चीट कर रही महिला बिहार पुलिस में काम करती है तो वहीं, उसका पति CRPF का जवान है। आदमी ने अपनी पत्नी को रेलवे जंक्शन पर उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया, जिसके बाद उसने बीवी के प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी।

इस घटना से जुड़े वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के यूजर ने FirstBiharJharkhand का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर … पटना जंक्शन पर पति-पत्नी और प्रेमी के बीच मारपीट.. पति सीआरपीएफ में, पत्नी बिहार पुलिस में, प्रेमी के साथ ट्रेन पकड़ने गई थी महिला कांस्टेबल”।

इस घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, CRPF जवान सरेआम अपनी पत्नी के प्रेमी को रेलवे स्टेशन पर पीट रहा है। इस दौरान काफी भीड़ भी मौजूद है। ये घटना प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पटना जंक्शन की है। NBT में छपी खबर की मानें तो पति अपनी पत्नी को किसी अनजान व्यक्ति के साथ देखकर इतना ज्यादा गुस्से में आया कि, उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। वीडियो में पति और महिला के प्रेमी के बीच हाथापाई देखी जा सकती है। खबरों की मानें तो महिला अन्य आदमी के साथ पटना-सिंगरौली ट्रेन पकड़ने जा रही था। इस दौरान उसके पति ने पकड़ लिया और ये पूरा हादसा हो गया।

Viral Video देख लोग ले रहे मजे

इस Viral Video को देख यूजर्स की तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, गंदा है पर धंधा है ये..। वहीं, एक यूजर महिला पर तंज कसते हुए लिखता है कि, “औरत खेल जाती है.. उनको पता होता है दो को कैसे मैनेज करना है।” इस तरह यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़