Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 9:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

तो कौन है ‘गैर हरिजन’…? चंद्रशेखर आजाद पूछ रहे हैं योगी आदित्यनाथ से

45 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। 

चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री के एक भाषण का वीडियो साझा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो चुनावी सभाओं में “बंटेंगे तो कटेंगे” का नारा देते हैं, अब खुद समाज को ‘हरिजन’ और ‘गैर-हरिजन’ के रूप में बांट रहे हैं।

चंद्रशेखर ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि जब गांधीजी ने अनुसूचित जातियों के लिए ‘हरिजन’ शब्द का इस्तेमाल शुरू किया था, तो डॉ. भीमराव अंबेडकर ने इसका कड़ा विरोध किया था और इसे अपमानजनक माना था। 

यह भी उल्लेखनीय है कि 1982 में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को यह एडवाइजरी जारी की थी कि अनुसूचित जातियों के लिए ‘हरिजन’ शब्द का इस्तेमाल न किया जाए। 

इसके बाद, 2010 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी करते हुए ‘हरिजन’ शब्द के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया था। यहां तक कि न्यायालय ने भी इसे अपमानजनक बताते हुए इस शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी।

चंद्रशेखर ने सवाल उठाया कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन संवैधानिक निर्देशों और न्यायालय के निर्णयों की जानकारी नहीं है, या वे जानबूझकर इस शब्द का प्रयोग कर अनुसूचित जातियों का अपमान कर रहे हैं? उन्होंने यह भी पूछा कि अगर अनुसूचित जाति के लोग ‘हरिजन’ हैं, तो बाकी लोग किसके ‘जन’ हैं।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़