शालिनी राजवंशी की रिपोर्ट
इंदौर। पिछले कई महीनों से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले देखने को मिला। इन दिनों एक और नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पेंटर की बैठे-बैठे मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाला मामला इंदौर से सामने आया है।
घर में पेंट करते हुए एक पेंटर की अचानक मौत हो गई।जो पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि एक पेंटर घर में पेंट कर रहा है. अचानक उसे घबराहट होती है, जिसके बाद वह मुंह धोता है और पानी पीता है, इसके बाद वह पेंट के डिब्बे पर बैठ जाता है, अचानक उसके सीने में दर्द उठता है और वह जमीन पर गिर जाता है। 1 मिनट के अंदर ही उसकी मौत हो जाती है।
इसी बीच दूसरे साथी आशीष को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। कुछ साल पहले पेंटर के पिता की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी।
एक और चलते-फिरते मौत।
इंदौर में काम करते हुए पेंटर की अचानक हार्ट अटैक से मौत।आसपास भी ऐसी घटनाएँ लगातार हो रही हैं। हैरानी की बात कि न समाज न लोगों के स्तर पर वाजिब चिंता दिखी है।उल्टे लोग ख़ारिज कर देते हैं। लेकिन मैं सचेत करता रहूँगा।
वीडियो वाया @KashifKakvi pic.twitter.com/KClg9pvXqN— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) December 28, 2023
डॉक्टर का मानना है कि कार्डियक अरेस्ट में अक्सर ऐसा होता है. कई मरीजों में गैस या एसिडिटी तो कुछ लोगों में धूम्रपान की वजह से हार्ट अटैक के मामले सामने आते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."