माता पिता से बदला लेने के लिए बच्चों की हत्या!
मुज्जफनगर का तेवड़ा गांव जहां सिर्फ 12 परिवार रहते हैं। इस गांव में एक ऐसी वारदात हुई कि अब लोग अपने बच्चों को अकेला नहीं छोड़ रहे। जिस गांव में सभी लोग मिलजुलकर रहते थे वहां एक महिला ने अपनी पड़ोसी महिला के 6 साल के बेटे को भयानक मौत दी। अरसलान की उम्र महज 6 साल थी। उस दिन वो बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। उसके पड़ोस में रहने वाली महिला आसिफा ने उसे अपने घर लेकर आई। मासूम बच्चा आसिफा के साथ उसके घर चला गया।
मां से झगड़ा हुआ पड़ोसी ने मासूम को मार डाला
घर ले जाकर इस महिला ने बच्चे को पूरे दिन अपने घर में कैद रखा और फिर शाम होते ही गले में रस्सी बांधकर उसकी जान ले ली। आसिफा ने बच्चे की लाश को एक बोरे में बांधा और फिर उसे तालाब किनारे फेंक आई। लाश के साथ इस महिला ने कुछ सरसों की झाड़ भी डाल दी ताकि किसी को पता न चले। अरसलान जब शाम तक घर नहीं लौटा तो माता-पिता को फिक्र हुई। पुलिस को खबर की गई। खोजबीन शुरू हुई तो पांच साल के बच्चे की लाश तालाब किनारे बोरे में बंधी हुई मिली।
बच्चों में दुश्मन देखने वाले ये कैसे शैतान?
गांव में सिर्फ 12 ही घर थे, हर घर में जाकर पूछताछ शुरू हुई। आसिफा के घर जब पुलिस पहुंची तो वहां पुलिस को सरसों का झाड़ मिला। वैसा ही झाड़ जो लाश के साथ था। केस खुल चुका था। पता चला कि आसिफा अर्सलान की मां से अक्सर झगड़ती रहती थी। उस दिन भी वो अर्सलान की मां से झगड़कर निकली। बाहर 5 साल का बच्चा खेलता हुई दिख गया। बस उसकी मां से दुश्मनी निभाने के लिए उसने मासूम की हत्या कर डाली।
साले से बदला लेने के लिए उसके बेटे की हत्या
दूसरा मामला फरीदाबाद में भी कुछ इसी तरह का सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपने ही साले के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। फूफा ही बच्चे का कातिल बन गया। साले से बदला लेने के लिए उसने 6 साल के बच्चे को नफरत का शिकार बनाया। मंगलवार के दिन फरीदाबाद की भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाला 6 साल शिवांश अचानक गायब हो गया। परिवारवालों ने बच्चे की लापत होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
बुआ के घर से मिला 6 साल के बच्चे का शव
पुलिस ने जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशे गए तो पता चला कि बच्चा आखिरी बार अपनी बुआ के घर गया था। बुआ के घर की तलाशी ली गई तो हर कोई हैरान रह गया। बुआ के घर के ऊपर वाले फ्लोर में रखे एक बेड से बच्चे की लाश बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि उस दिन बच्चे का फूफा बलराम बच्चे को मोमोज खिलाने के बहाने अपने घर लेकर आ गया, लेकिन उसके बाद किसी को नहीं पता था कि कब उसने बच्चे की हत्या कर दी।
मोमोज खिलाने के बहाने घर बुलाकर किया कत्ल
बलराम दिल्ली में कमरा लेकर रहता था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे फरीदाबाद में रहते थे। उस दिन वो अपने घर आया हुआ था, लेकिन हत्या के बाद से वो फरार था। पुलिस ने दिल्ली से उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसने पिता से बदला लेने के लिए शिवांश का कत्ल कर दिया। दरअसल बलराम अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, ये बात बलराम की पत्नी ने अपने भाई यानी शिवांश के पिता को बताई। गुस्से में और शिवांश के पिता ने बलराम की पिटाई की थी। बस इसी बात से वो सालों से नाराज था। उसने उस दिन भी शिवांश के पिता को धमकी दी थी कि वो उससे बदला लेगा और फिर अब इतने सालों बाद नफरत की आग में उसने मासूम को मार डाला।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."