28 पाठकों ने अब तक पढा
संजय वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया। समाजवादी नेता डॉ मनीष कुशवाहा (भइया जी) का हुआ भव्य स्वागत जिसमे लोगों ने दल को भुलाकर अपने नेता का किया स्वागत।
लार नगर के निवासी डॉ मनीष कुशवाहा “भइया जी” को समाजवादी पार्टी छात्र सभा का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने के बाद 15/11/2023 को अपने गृह जनपद देवरिया प्रथम आगमन पर लोगों ने अपने नेता का स्वागत खरोह चौराहा,देवरिया,मुसैला, सलेमपुर लार सहित अन्य जगहों पर भव्य स्वागत किया गया जिसमे उपस्तिथ नगर के रमाकांत भारती जी ,असिफ लारी, शिवम वर्मा,श्रवण गुप्ता,अमरनाथ वर्मा,संदीप कुमार,आफाक आलम, विजयबहादुर, उदयनाथ, सज्जाद आलम, परवेज आलम रोसन पंडित, सुधीर, दुर्गाप्रसाद, जितेंद्र, सहित सैकड़ों लोगों ने खरोह चौराहा पर स्वागत किया
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं
Post Views: 28