Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आज कहीं जोर लगाएंगे योगी आदित्यनाथ जी तो गहलोत भी कोई कसर नहीं छोडेंगे

16 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

कोटा : राजस्थान के हाड़ौती संभाग में आज से राजनीति दलों का विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का रंग जमेगा। मंगलवार को संभाग मुख्यालय कोटा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रोड शो और जनसभा करेंगे। सीएम यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। वहीं 16 नवंबर को बीजेपी के गढ़ हाडौती में पार्टी प्रत्याशी समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा करेंगे।

जानिए कोटा की 17 सीटों साल 2018 का समीकरण

कोटा संभाग में 17 विधानसभा सीट हैं। साल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 17 में से 7 सीट पर सफलता मिली थी। 10 सीट बीजेपी के खाते में गई थी। कांग्रेस राजस्थान में इस बार सत्ता में वापसी का दावा कर रही है। बताया जा रहा है कि यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में हाडौती में रोड शो करेंगे। सीएम जनसभा करके कोटा संभाग में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने पर जोर लगाएंगे।

सीएम के दौरे से पहले मंत्री धारीवाल पहुंचे जायजा लेने

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार सुबह 10 बजे कोटा पहुंचेंगे। वह यहां कोटा दक्षिण विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम के समर्थन में गहलोत जनसंवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी शांति धारीवाल के समर्थन में रोड शो करेंगे । साथ ही जनसंवाद करेंगे। दोपहर 1 बजे के करीब गहलोत कोटा उत्तर विधानसभा में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोटा में रोड शो जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर मंत्री शांति धारीवाल ने आज नदी पार सकतपुरा इलाके में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया।

योगी आदित्यनाथ करेंगे इन क्षेत्रों में जनसंवाद

इधर, हाड़ौती संभाग में जोर लगाने के लिए बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताया है। स्टार प्रचारक के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा और बूंदी विधानसभा में योगी का जनसंवाद का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 16 नवंबर को योगी आदित्यनाथ कोटा और बूंदी में दो जनसभाएं करेंगे। इससे पहले पिछले दिनों बारां और झालावाड़ इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनसभाएं और जनसंवाद किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़