Explore

Search

November 2, 2024 6:53 am

पटाखे बाजार में लगी आग तो बुझ गई लेकिन दर्जनों लोगों की जिंदगी का जिम्मेदार कौन? 

1 Views

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के कस्बा राया में हुए अग्निकांड का जिम्मेदार आखिर कौन है? इस हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। पटाखा बाजार में लगी आग में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। अस्थायी पटाखा बाज़ार में लगी आग से झुलसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में अस्पताल में भर्ती हुए लोगों की हालत बिगड़ते देख उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल में भर्ती होने के लिए रेफर कर दिया गया। जहां सभी की हालत नाजुक बताई गई है।

एक दर्जन लोग जूझ रहे जिंदगी मौत के बीच

जिले के राजा कस्बे के गोपालगंज स्थित बाजार के पास अस्थाई पटाखा बाजार लगाया गया था। अज्ञात कारणों के चलते पटाखा बाजार में अचानक आग लग गई। आग लगते देख बाजार में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते आज ने विकराल रूप धारण कर लिया और आज की चपेट में एक दर्जन से अधिक लोग आ गए। आग की चपेट में आने के कारण सभी लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से राया और मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों की हालत अधिक चिंताजनक होने के कारण सभी लोगों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर जिला प्रशासन के द्वारा जो पटाख़े की दुकानों के लाइसेंस जारी किए गए थे, वो आंख बंद कर किए गए। बाजार में कोई भी गाइडलाइन फॉलो नहीं की गई।

दुकानदारों ने इमरजेंसी के लिए कोई भी साधन अपनी तरफ से या जिला प्रशासन की तरफ से पर्याप्त मुहैया नहीं कराए गए। कोई भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां खड़ी नहीं की गई और ना ही यहां कोई अधिकारी आकर यहां के अस्थाई पटाखे बाजार की स्थिति को देखकर गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."