Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा “किसान मोर्चा” द्वारा भव्य गोवर्धन पूजा का आयोजन

19 पाठकों ने अब तक पढा

हिमांशु नौरियाल की रिपोर्ट

देहरादून उत्तराखंड। भाजपा,”किसान मोर्चा” किसानों के हित में काम करने हेतु गठित भारतीय जनता पार्टी का एक जमीन की जड़ों से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण अंग है जिसका लक्ष्य सरकार के कार्यों तथा लाभकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना और सरकार और किसान के बीच में सेतु बनकर भारत सरकार की कृषि योजनाओं को अमली जामा पहनाना है।

इसके अलावा “सनातन धर्म” और “हिंदू धर्म” का प्रचार करना और गौ माता की नित्य सेवा करना चाहे लिखित रूप से निर्धारित ना हो पर फिर भी इसका अभिन्न अंग है। बल्कि अगर मैं यह कहूं कि किसानों की भलाई और तरक्की के बारे में सोचना यह सरकार की योजनाओं को कार्यान्वित करने में ही सनातन और हिंदू धर्म निहित है तो उसमें कोई अधिशोक्ति नहीं होगी और “किसान मोर्चा” यही कर रहा है।

इसी लक्ष्य को आगे बढ़ते हुए आज दिनांक 13 नवंबर 2024 को श्री जोगेंद्र सिंह, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी “युवा मोर्चा”,उत्तराखंड ने गोवर्धन पूजा का एक भव्य समारोह आयोजित किया। यह कार्य भारतीय जनता पार्टी “किसान मोर्चा” के युवा उत्तराखंड अध्यक्ष श्री जोगिंदर सिंह के नेतृत्व और प्लानिंग से किया गया।वैसे तो यह समारोह हर साल भारतीय युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया जाता है, परंतु इस वर्ष इस आयोजन किसी विशेषता यह थी कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर “जूना अखाड़ा” के महामंडलेश्वर स्वामी “यतेंद्रनाथ गिरी” थे जो की एक विश्वप्रसिद्ध विद्वान एवं भविष्यवक्ता है।

इस गोवर्धन पूजा में शहर की महान विभूतियां, व्यवसाई, राजनैतिक नेता व आमजन ने बड़े पैमाने में उपस्थिति दर्ज की और जोर शोर और हर्षोल्लास के साथ “गौ माता का जयकारा” लगाया तथा पूजा अर्चना की। यह समारोह सनातन और हिंदू धर्म के रीति रिवाज और विधि विधान के साथ आयोजित किया गया जिसमें गौ माता की पूजा अर्चना, स्नान और वैदिक मंत्रों के साथ गौ माता को सम्मान दिया गया। अंत में सभी ने गौ माता की आरती करी और उनके चरण स्पर्श किए। कार्यक्रम का समापन सात्विक भोज से किया गया।

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह भाजपा “किसान मोर्चा” ने अपने सकारात्मक एवं अथक प्रयासों द्वारा किसानों सरकार की लाभदायक योजनाओं को जमीनी स्तर पर किसानों तक पहुंचा है। यही नहीं बल्कि उन्होंने सनातन एवं हिंदू धर्म का भी यह सब करते हुए बहुत प्रचार किया है। वह एक कुशल नेता है और अपने इन्हीं प्रयासों की वजह से बहुत जनता जनार्दन और भारतीय जनता पार्टी दोनों में ही बहुत लोकप्रिय है। यही नहीं, इसके अलावा उन्होंने अपना सारा जीवन “गौ सेवा” में लगा रखा है तथा अपने ही घर में कई गौ माताएं पाल रखी हैं और वह उनकी अपने हाथों से ही अपनी गौशाला में गौ माता की सेवा करते हैं। उनके इन सब प्रयासों को मैं तहे दिल से सराहता हूं और उन्हें सत सत करता हूं।

मेरा यह व्यक्तिगत मानना है की समाज के अन्य वर्गों की बजाय किसान वर्ग सदियों से वंचित एवं शोषित ही रहा है। आजादी के बाद भी सत्ताधारी पार्टियों ने किसानों के लिए केवल उतना ही कार्य किया ,जिससे कि वे अपना राजनीतिक हित साध सके। परंतु श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही सबसे पहले देश के अन्नदाता की चिन्ता की एवं उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाए।मोदी सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय में वृद्धि के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है । चाहे वो एमएसपी में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी करते हुए किसानों को अधिक से अधिक लाभ पंहुचाना हो या फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम, पीएम किसान सम्मान निधि, नीम कोटेड यूरिया,ई-नाम, सॉइल हेल्थ कार्ड आदि के माध्यम से किसानों को सहायता प्रदान करना हो, ये सभी प्रयास माननीय प्रधानमंत्री के किसानों के प्रति अत्यंत लगाव व सहानुभूति को दर्शाते हैं। उपरोक्त सभी प्रकार की अन्य किसानों से संबंधित योजनाओं को जमीनी स्तर पर किसानों तक पहुंचाने का ही कार्य भारतीय जनता पार्टी “युवा मोर्चा करती है”।

सनातन, हिंदू धर्म, हिंदू संस्कृति, तथा गौ माता की रक्षा और निस्वार्थ सेवा करने के लिए मैं भारतीय जनता पार्टी के “युवा मोर्चा” की तहे दिल से सराहना करता हूं और उसको शत-शत प्रणाम और नमन करता हूं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़