Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 12:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

25 दिन की बच्ची को मां ने जमीन पर पटक कर मार डाला, ससुर बोले- दो और बच्चों को भी मार चुकी है

29 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

हाथरस में दूध के लिए रो रही 25 दिन की बच्ची को उसकी मां ने जमीन पर पटककर मार डाला। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। ससुर का कहना है कि पुत्रवधू इससे पहले भी अपने 2 बच्चों की हत्या कर चुकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्याकांड कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव गिलोंदपुर का है।

गांव निवासी ज्वाला प्रसाद ने बताया ,” मैंने अपने बेटे रिंकू की शादी 12 साल पहले हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी राखी के साथ की थी। राखी ने शादी के बाद 4 बच्चों को जन्म दिया। उसकी बड़ी बेटी की उम्र लगभग 10 साल है। इसके बाद उसने दो अन्य बच्चों को जन्म दिया। एक बेटा आदित्य 4 साल की उम्र में मारा गया और दूसरा बेटा केवल 6 दिन बाद मारा गया। “

4 साल और 6 दिन के बच्चों को मार चुकी है

ससुर का कहना है कि आदित्य और 6 दिन के बच्चे को मेरी बहू ने ही मार डाला था। हमने सोचा कि अब हो सकता है कि बहू सुधर जाए, इसलिए हमने पुलिस को इस बारे में कुछ नहीं बताया था। लेकिन बहू नहीं सुधरी।

दूध पिलाने के लिए उठाया और पटक दिया

ससुर के मुताबिक, अभी 25 दिन पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया। पोती का नाम हम लोगों ने रितु रखा था। बीती रात राखी ने 25 दिन की मेरी पोती ऋतु की जमीन पर पटककर हत्या कर दी। बच्ची भूख के मारे रो रही थी। बहू ने दूध पिलाने के लिए उसे पलंग से उठाया और जमीन पर पटक दिया। बच्ची दो बार रोई फिर उसकी सांसें थम गईं। इससे पहले वह दो अन्य बच्चों की भी हत्या कर चुकी है। “

दंपती ने साधी चुप्पी

हत्यारोपी महिला का पति रिंकू एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता है। हत्याकांड के बाद रिंकू ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इससे पहले हुई दो बच्चों की हत्या पर भी वो चुप्पी साधे रहा। फिलहाल पुलिस आरोपी के घर पहुंचकर उससे पूछताछ कर रही है। हत्यारोपी महिला भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

ससुर का आरोप ये भी है कि पोती और दो और पोतों की हत्या में बहू की बुआ भी शामिल है। पुलिस पहले बहू को गिरफ्तार करे, उसके बाद बहू की बुआ को भी गिरफ्तार करे।

कोतवाल बोले- बाबा की तहरीर पर जांच कर हाेगी कार्रवाई

कोतवाली मुरसान प्रभारी का कहना है ” महिला के ससुर ज्वाला प्रसाद ने तहरीर दी है कि बहू ने 25 दिन की पोती की पटककर हत्या कर दी है। इस आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की गिरफ्तारी की जाएगी। उसके पति से पूछताछ की गई है लेकिन वो कुछ बोल नहीं पा रहा है। “

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़