Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 8:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

गर्भवती महिला का प्रसवोपरांत 5 दिनों बाद मिला शव…पूरा मामला आपका सिर घुमा देगा

18 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी के साथ सन्तोष सोनी की रिपोर्ट

बांदा। विगत 3 नवम्बर 2023 को जनपद बांदा के थाना अतर्रा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अनथुवा निवासिनी पंचवटी विश्वकर्मा पत्नी रामसेवक विश्वकर्मा उम्र40 वर्ष को प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती कराया गया था जहाँ पर मृतका की बहन के पति रामजी के कथनानुसार पंचवटी को दि० 3.11.2023 को भर्ती करने के बाद यहाँ पर आपरेशन द्वारा एक स्वस्थ्य बच्ची का जन्म कराया गया। जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ रहे किन्तु 4 दिनों बाद यहाँ से छुट्टी होने के एक दिन पहले ही अस्पताल द्वारा दी गयी।

दवाइयों से अचानक पंचवटी विश्वकर्मा की हालत खराब होने पर उसे 7नवम्बर को उसे इमरजेंसी में पुनः भर्ती कराया गया जिसमें उसे दवा के प्रभाव से नींद आने पर सभी लोग निश्चिंत होकर सो गये किन्तु प्रातःकाल लगभग 5 बजे के बाद जब परिजनों की नींद खुली तो देखा की मरीज गायब है। जानकारी अस्पताल के कर्मचारियों से ली किन्तु किसी तरह की जानकारी नहीं मिलने पर अस्पताल के कर्मचारियों के साथ साथ परिजनों ने उसे ढूढने का बहुत प्रयास किया किन्तु उसका कहीं भी सुराग नहीं लगा और दिनाँक 8.11.2023 को मरीज पंचवटी का शव मेडिकल कैम्पस में ही पाया गया जिसका कारण जानने के लिये सभी सी सी कैमरों में देखा लेकिन अत्यधिक कैमरे खराब होने के चलते एक कैमरा जो बाहर की ओर लगा था सही होने पर सिर्फ महिला के बाहर निकलने की ही जानकारी मिल सकी जबकि मृत्यु का कारण ज्ञात नहीं हो सका।

रामजी ने अस्पताल प्रबंधन एवं महिला वार्ड की कमान सम्भाले जिम्मेदारों पर गम्भीर आरोप लगाते हुये कहा कि सिर्फ अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही से ही एक सही सलामत महिला की जान चली गयी जो कि अपने आप में अस्पताल प्रबंधन की ब्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है और निंदनीय भी, जबकि रामजी के कथित आरोपों से सम्बन्धित जब मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० एस० के० कौशल से बात की गयी तो उन्होंने महिला का प्रसव होना तो स्वीकार किया और मरीज के गायब होने की सूचना स्थानीय पुलिस को देना भी स्वीकार किया किन्तु मृत्यु का कारण नहीं बता सके! खैर परिणाम जो भी हो वर्तमान में पुलिस प्रशासन डाग स्क्वाइड की मदद से मृत्यु के कारण जानने हेतु सक्रिय है!

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़