चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
संभल : हयात नगर थाना क्षेत्र के नवादा सरायतरीन में गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत सौतेले पिता ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की पटक पटक कर हत्या कर दी। जहां पत्नी द्वारा बचाने पर आरोपित ने उसे भी पीट कर घायल कर दिया।
शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए और उन्होंने बचाते हुए पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी व सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। हयात नगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला नवादा सरायतरीन निवासी अशरफ उर्फ मुन्ना रिक्शा चालक है और परिवार वालों के अनुसार शराब का आदी है।
आरोपी ने किया था प्रेम विवाह
करीब चार माह पहले उसने पड़ोस में रहने वाली शाइस्ता बेगम से प्रेम विवाह किया था। बताते हैं शाइस्ता बेगम की शादी थाना क्षेत्र के ही मुहल्ला चकली निवासी चांद रजा के साथ हुई थी, जिससे उसके पास दो बेटियां मंतशा (तीन वर्ष) व जन्नत (दो वर्ष) हुई थी।
इसी बीच शाइस्ता और अशरफ के बीच प्रेम संबंध हो गया और चार माह पहले दोनों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा था। इसके बाद सबकी सहमति से दोनों का निकाह करा दिया गया। ऐसे में शाइस्ता अपनी दोनों बच्चियों के साथ मुहल्ला नवादा में अशरफ के साथ रहने लगी।
नशे में धुत होकर लौटा था घर
शाइस्ता ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को अशरफ रिक्शा लेकर वापस लौटा तो नशे में धुत्त था। जहां उसने उससे खाना मांगा, इस पर उसे खाना परोस कर दे दिया, लेकिन इसके बाद भी वह पड़ोस में रहने वाले एक परिवार में खाना मांगने पहुंच गया। परंतु वहां उसे कुछ न मिलने के बाद वह वापस अपने घर आ गया और बाद में शाइस्ता द्वारा परोसा गया खाना खाने लगा। उसने बताया कि नशे में अशरफ बिना सब्जी के ही रोटी खा रहा था।
ऐसे में जब उसने उससे सब्जी के साथ खाने को कहा तो वह आग बबूला हो गया और शाइस्ता के साथ मारपीट करने लगा। आरोप है कि मारपीट करते हुए उसने शाइस्ता को घर से बाहर निकाल दिया और दोनों बच्चियों के साथ कमरे में बंद हो गया। जहां उसने कमरे में बच्चियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
पटक-पटक कर हत्या
बच्चियों की चीख सुनकर शाइस्ता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए और जैसी तैसे कमरे के अंदर पहुंचे, लेकिन तब तक नशे में धुत्त अशरफ ने जन्नत की पटक पटककर हत्या कर दी थी। वहीं पास में मंतशा घायल अवस्था में पड़ी थी। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल अवस्था में बच्ची व विवाहिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी मौके पर पहुंच गए। चिकित्सक ने गंभीर अवस्था में मंतशा को हायर सेंटर रेफर किया। जबकि शाइस्ता बेगम का भी इलाज कराया गया। उन्हें भी बेटी के साथ एंबुलेंस से मुरादाबाद भेजा या। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या आरोपित पिता को हिरासत में कर लिया है।
एसपी ने कहा
घटना गंभीर है और आरोपित ई रिक्शा चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। एक बच्ची का इलाज जारी है। इस घटना में एक मासूम की बच्ची की मौत हुई है। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही कडी कार्रवाई की जाएगी।-कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."