Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 12:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बड़ी शातिर है ये “पपीता”…..न जाने कितने मालदारों को लगा चुकी है चूना…लड़की है तो कुछ भी करेगी…बोल रहे हैं लोग 

47 पाठकों ने अब तक पढा

जोगेंदर सिंह की रिपोर्ट 

हनीट्रैप में फंसाकर एक युवक से 3 लाख रुपये हड़पने वाली युवती को रेवाड़ी पुलिस की टीम ने धर दबोचा है। युवती ने इस बार फिर और 3.50 लाख रुपये नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। तत्पश्चात पीड़ित युवक ने पुलिस का सहारा लेकर युवती को रंगे हाथ गिरफ्तार करवा दिया। 

युवती दिल्ली में रहती है और वहां से रेवाड़ी आकर ब्लैकमेलिंग कर रही थी। वह ब्लैकमेलिंग की रकम वसूलने के लिए लड़कों के कपड़े पहनकर और अंगोछे से चेहरा ढककर आई थी ताकि वह लड़कों जैसी ही लगे लेकिन पुलिस ने उसे युवक के साथ मिलकर रंगे हाथों पकड़ लिया। अब पुलिस उसके हनीट्रैप में फंसाकर युवकों को ब्लैकमेल करने के लिए अन्य मामलों की जांच कर रही है।

रेवाड़ी के मयूर विहार के सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात युवती पपीता से हुई थी। उसने उसे किराए पर कमरा दिलाया था। उसका उसके पास आना-जाना था।

3 लाख रुपये लिए, और मांगे

पपीता के पास रेवाड़ी की राधा-कृष्ण कॉलोनी की एक अन्य युवती उषा भी आकर रहने लग गई थी। उषा ने पपीता ने ब्यूटी पार्लर की दुकान कर ली थी। डेढ़ वर्ष बाद उषा रेवाड़ी छोडक़र दिल्ली रहने लग गई थी। वहां से उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। इस ब्लैकमेलिंग के चलते उससे उषा ने 3 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। रविवार को वह रेवाड़ी आई हुई थी। अब उसने 3.50 लाख रुपये और देने की मांग की। रुपये नहीं देने पर पुन: झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी।

वॉट्सऐप पर भेजा मेसेज

उषा ने उसे वॉट्सऐप पर मेसेज भी भेजा। जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और सामाजिक बदनामी के डर से वह रुपये देने के लिए तैयार हो गया। आखिर में उसने इस सारे मामले से पुलिस को बताया। तत्पश्चात रामपुरा थाना पुलिस ने एक रेंडिंग पार्टी बनाई।

लड़कों के कपड़े पहनकर आई

टीम ने सुनील को नंबर नोट करने के बाद 3.50 लाख रुपये उसे दिये और कहा कि उषा को रुपये देते ही वह रामपुरा थाना प्रभारी के फोन पर मिस्ड कॉल करे। उषा ने सुनील को शहर के महेंद्रगढ़ रोड स्थित पुल के पास बुलाया। थोड़ी देर बाद उषा पुरुष की ड्रेस में कार में सवार होकर वहां पहुंची और सुनील को अपनी कार में बिठा लिया।

जैसे ही उसने उषा को 3.50 लाख रुपये दिये तो हाथों-हाथ थाना प्रभारी को भी मिस्डकॉल कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उषा को 3.50 लाख रुपये के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी जयपाल ने बताय कि गिरफ्तार युवती को अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़