Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बच्ची के शरीर पर उभर रहे ‘राम’ और ‘राधे’ नाम के शब्द! दैवीय चमत्कार है या कुछ और… भीड़ लग रही है दर्शकों की

43 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान के साथ तुषार प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

हरदोई जिले के माधौगंज कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कक्षा एक में पढ़ने वाली 8 साल की छात्रा के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर राम और राधे नाम के शब्द उभर आते हैं। परिजनों का कहना है कि यह अक्सर होता है और इस मामले में चिकित्सक फिलहाल हैरान है कि ऐसा क्यों हो रहा है।

इस मामले में चिकित्सक भी कुछ नहीं बता पा रहे: परिजन

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, माधौगंज थाना क्षेत्र के सहिजना निवासी देवेंद्र राठौर की पुत्री साक्षी (8) माधौगंज कस्बे के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है। उसके शरीर पर राधे-राधे,राम-राम, गुरुदेव सहित उसका व परिवार के लोगों के नाम और अंक उभर रहे हैं। देवेंद्र के मुताबिक पिछले 20 दिनों से साक्षी अपने शरीर पर लाइनें बनाती थी जो खरोंच जैसी लगती थीं अब इनमें नाम उभरने लगे हैं। देवेंद्र का दावा है कि उन्होंने साक्षी को हरदोई के कई चिकित्सकों और प्राइवेट नर्सिंग होम में भी दिखाया, लेकिन चिकित्सक कुछ नहीं बता पाए।

छात्रा के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर राम और राधे  शब्द उभर रहे

बताया जाता है कि जब साक्षी स्कूल गयी तो स्कूल में साक्षी के शरीर पर राम, राधे व उसका नाम और कई अन्य अक्षर अलग-अलग जगहों पर उभर आए। हालांकि लगभग 15 मिनट बाद उन्हीं जगहों पर त्वचा सामान्य हो गई। साक्षी को किसी तरह का दर्द अथवा खुजली या अन्य कोई परेशानी भी नहीं है। इसके बाद परिजनों को स्कूल प्रबंधन ने जानकारी देकर बुलाया तो परिजनों ने बताया कि यह उसके साथ अक्सर होता है। फिलहाल परिजन स्कूल प्रबंधन और चिकित्सक हैरान है कि ऐसा क्यों हो रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़