Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 12:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

ठांय….ठांय….ठांय…. और फिर जो हुआ वो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है… ‌‌

29 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

दिल्ली पुुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। दरअसल दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में कुछ दिन पहले एक शख्स की हत्या और तीन को घायल करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश की पहचान जाने आलम के रूप में हुई है। वह नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है। यह दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी है, उसके ऊपर पहले से लगभग आधा दर्जन मामले अलग-अलग थाना इलाकों में चल रहे हैं। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से सात राउंड फायरिंग हुई है, जिसमें तीन राउंड गोली बदमाश के तरफ से चली और चार राउंड पुलिस की तरफ से चली है।

इस बदमाश की तलाश द्वारका पुलिस की टीम कई दिनों से कर रही थी। टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलीजेंस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाने में लगी हुई थी। आज पुलिस को सूचना मिल गई कि यह बदमाश नजफगढ़ इलाके में किसी से मिलने के लिए आने वाला है। उसके बाद आपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार, कमलेश कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश, हेड कांस्टेबल कुलभूषण, संदीप, जगत और इंदर की टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया। बदमाश ने सरेंडर करने की बजाय भागने के लिए और पुलिस से बचने के लिए गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और इस बदमाश को घायल करके उसे वहीं पर दबोच लिया। फिर उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हत्या की वारदात बीते 29 अक्टूबर को रात में हुई थी जब नगली सकरावती एरिया में स्थित एक गोदाम में चोरी करने के लिए शख्स पहुंच गया था। जब वहां पर गोदाम के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया तो उसके सपोर्ट में दूसरे काफी बदमाश आ गए और उन्होंने गोदाम के कर्मचारियों पर ही हमला कर दिया। जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो घायल हो गए थे। मृतक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई थी इस मामले में पुलिस पहले ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़