Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मानव तस्करी का खौफनाक खेल ; नन्ही बच्चियों को पहले किडनैप किया फिर बाल मुंडवाए और उसके बाद जो हुआ वो होश उड़ाने वाला है

38 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट

छोटी-छोटी दो बच्चियां खुशी-खुशी नवरात्र का प्रसाद खाने निकली, उन्हें बुलाया गया प्रसाद देने के लिए, लेकिन उन बच्चियों के साथ उसके बाद जो हुआ या जो होने वाला था उसे सुनकर कलेजा कांप जाएगा। नन्हीं बच्चियों को किडनैप कर लिया गया, उनके बाल मुंडवा दिए गए, डंडे से पीटना शुरू किया, बच्चियों को टॉर्चर किया जाने लगा। अब बच्चियों की उम्र भी जान लीजिए एक की 8 साल जबकि दूसरी बच्ची महज 11 महीने की। कहानी यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि यहां से शुरू होने वाली थी एक खौफनाक कहानी। इन दोनों बच्चियों का सौदा होना था।

2 बच्चियों का अपहरण किया और फिर…

11 महीने और 3 साल की ये दो बच्चियों को इनके माता-पिता से अलग कर इन्हें बेचा जाना था। ग्राहक भी तय हो गया था और सौदा भी। 3 लाख में ये दोनों बेची जानी थी और खरीदार थी दिल्ली की एक डॉक्टर। ये दोनों बच्चियां भोपाल की हैं। नवमी के दिन ये अपने माता-पिता के साथ बेहद खुश थी। माता-पिता अपने चारों बच्चों को मंदिर दर्शन के लिए लेके आए हुए थे। पूरा परिवार मंदिर में बैठा हुआ था तभी एक महिला इनके पास आई और कहा कि दोनों बच्चियों को वो भंडारा खिलाने के लिए ले जाना चाहती है।

कन्या भोज के नाम पर बच्चियों के साथ क्या होने वाला था?

बच्चियों को भंडारे के नाम पर वो अपने साथ ले गई और फिर उसके बाद बच्चियां वापस नहीं लौटी। माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और फिर शुरू हुई बच्चियों की तलाशी। पुलिस को पता चला कि बच्चियों को मानव तस्करी करने वाले गैंग ने अगवा किया है और अभी तक बच्चियां भोपाल में ही हैं। पुलिस को जिस जगह की सूचना मिली थी वहां रेड की गई। इन बच्चियों को एक मकान में रखा गया था। इन बच्चियों की हालत बेहद खराब थी। मकान में बच्चियों के साथ पिटाई हो रही थी ताकि वो डर कर चुप रहे।

मानव तस्करी के मामले बेहद चिंताजनक

इन बच्चियों के साथ यहां पर इस गैंग के 5 लोग मौजूद थे। पुलिस को जानकारी मिली है कि ये ये गैंग लंब समय से बच्चों की चोरी काम करता है और दूसरे राज्यों में बच्चों का बेच देता है। इस गैंग में एक ही परिवार के सारे सदस्य हैं। अर्चना सेन, उसका पति निशांत रामास्वामी और इन दोनों के 2 बच्चे। इसके अलावा एक बाराबंकी की लड़की भी इसमें शामिल थी। सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या पहले भी कोई और इस तरह के मानव तस्करी के मामले इनसे जुड़े हुए हैं।

14 साल की लड़की का भी हुआ था अपरहण

मध्यप्रदेश के सतना में पिछले महीने ही एक और मानव तस्करी का मामला सामने आया था। इस केस में एक 14 साल की लड़की को किडनैप कर बेच दिया गया। लड़की को दो बाइक सवारों ने किडनैप किया और फिर उसे 62 हजार रुपये में भोपाल के एक शख्स सुनील गौर को बेच दिया गया। इस किडनैपिंग के काम को अंजाम दिया था सतना के ही रहने वाले एक परिवार ने जिसमें 4 लोग शामिल थे। लड़की को खरीदने के बाद सुनील गौर उसके साथ काफी दिनों तक साथ रेप करता रहा। एक दिन मौका देखकर लड़की बचकर भाग निकली और फिर मानव तस्करी की पूरी हकीकत सामने आई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्ता किया

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़