Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 10:34 am

मूर्ति विसर्जन के दौरान नहर में डूबा युवक ; तलाश जारी

60 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा अभी-अभी प्राप्त समाचार के अनुसार केन नहर अतर्रा में देवी मूर्ति विसर्जन के समय तीन लोग डूब गये जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा दो लोगों को बचाया जा चुका है जबकि एक ब्यक्ति नहर में डूब जाने से लापता हो गया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा एवं थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तथा परगना अधिकारी अतर्रा घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने हेतु नहर में उतारा किंतु समाचार लिखे जाने तक केन नहर में डूबे नीरज गुप्ता उम्र 25 वर्ष की जानकारी नही मिली, जबकि गोताखोर लगातार ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ देवी मूर्ति विसर्जन कर रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि अर्धनिर्मित पुल के निर्माण कार्य में देरी के चलते देवी विसर्जन का स्थान बदला गया है जिससे यहाँ पर पूरी व्यवस्था नहीं थी जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया!

मौके पर श्रद्धालुओं ने मूर्ति विसर्जन का कार्य रोक बांदा मार्ग पर जाम लगा दिया है जबकि सभी प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझा बुझाकर कर जाम खुलवाने का प्रयास जारी किये हैं.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."