ठाकुर बक्श सिंह की रिपोर्ट
उन्नाव: उन्नाव(Unnao News) में सोशल मीडिया पर सब्जी विक्रेता और खाकी वर्दीधारी दो सिपाहियों के बीच हो रही बसस का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दो मिनट 58 सेकेंड है। वीडियो में सब्जी खरीदने और बेचने को लेकर विवाद और गाली गलौज करते खाकी वर्दीवाले नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों खाकी वर्दीधारी जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक वायरल हुआ यह वीडियो सफीपुर थाना क्षेत्र का है और घटना सोमवार की शाम की है।
वीडियो में साफ दिख रहा है की खाकी वर्दी पहने दो जवान सब्जी बेचने वाले एक लड़के से बहसबाजी करते दिख रहे है। वीडियो में सब्जी के पैसों को लेकर वर्दीधारी जवान लड़के से धक्का मुक्की और गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं।
“मत सताओ गरीब को, हाय लगेगी”
यह सबक़ बचपन में हर किसी को सिखाया जाता है, मगर शायद ख़ाकी पहनने के बाद कुछ लोग इसे अपने रौब के आगे रौंद देते हैं। उन्नाव में गरीब सब्ज़ी वाले को धमकाते और पीटते हुए ख़ाकी धारियों का वीडियो वायरल है। pic.twitter.com/ORczFiET1j
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) October 24, 2023
वीडियो में दिख रहा है कि मौके पर मौजूद लोग भी विवाद शांत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह विवाद काफी देर तक चलता रहा। जिस समय यह वाकया हुआ उसी समय किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
दोनों जवान हुए सस्पेंड
सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि यह वीडियो सोमवार का है। वीडियो में दिख रहे दोनों जवान पीआरडी और होमगार्ड विभाग के हैं। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर दोनों जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों के विभागाध्यक्ष को इनको बर्खास्त करने के लिए पत्र भी लिखा गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच बिठा दी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."