Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 12:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डिजिटल लर्निंग की तरफ चल पड़ा परिषदीय विद्यालय – सभा कुंवर

18 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपार रानी, क्षेत्रीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का परिषदीय विद्यालय डिजिटल लर्निंग की तरफ चल पड़ा है। डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता आवश्यक है। ऐसे में इन विद्यालयों के शिक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराना डिजिटलीकरण की दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार का सार्थक कदम है।

उक्त बातें श्री कुशवाहा बुधवार को कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के स्मार्ट सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी के तत्वाधान में आयोजित टेबलेट वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के किए गए प्रयासों में आशातीत सफलता मिली है।अब हमें इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ शैक्षिक गुणवत्ता, पठन-पाठन का माहौल, तकनीकी दक्षता, डिजिटल लर्निंग, वोकेशनल शिक्षा की ओर बढ़ना होगा।

समारोह के अध्यक्षता कर रहे हैं वरिष्ठ भाजपा नेता व मदन मोहन मालवीय संस्थान के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालय डिजिटल इंडिया के मॉडल विद्यालय बनेंगे। डिजिटल संसाधन से युक्त ग्रामीण परिवेश के छात्र नगरों एवं महानगरों के छात्रों के मुकाबले बेहतर परिणाम देंगे। विद्यालयों में ‘एट ग्रेड लर्निंग’ की अवधारणा विकसित होगा।

समारोह के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी भाटपार रानी संजीव कुमार सिंह ने टेबलेट वितरण के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। शिक्षक बंधुओ से कहा कि आप के नौनिहाल नए भारत गढ़ने जा रहे हैं। विद्यालय डिजिटलीकरण की तरफ चल दिया है। शीघ्र ही प्रशिक्षण कराया जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार को आप से बेहतर परिणाम की उम्मीद है।

इस दौरान एआरपी अजय कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, त्रिगुण आनंद तिवारी, मोहम्मद समीर, अनिल कुमार, सिद्धेश्वर तिवारी, दीपक यादव, मोहम्मद तलहा खान, डॉ रमेश चंद्र पांडेय ,असीम मोहम्मद, संजीव मिश्रा, अरविंद पांडेय, प्रदीप कुशवाहा, रमेश चंद यादव, प्रियरंजन राय, रवि पांडेय, वंदना देवी, संगीता चौरसिया, विष्णु त्रिपाठी, लक्ष्मण महतो, नींबू लाल ,बृजलाल राय, सबरे आलम, माधुरी पांडेय, रेखा रानी तिवारी, संजय प्रसाद ,ऋषिकेश, शकुंतला देवी, कमलावती , देवेंद्र कुमार, विकास श्रीवास्तव ,सुनील सिंह ,मुकेश तिवारी ,नासिर ,आलोक सिंह ,पल्लवी पांडेय ,चंद्र प्रकाश मिश्रा, यशवंत आदि लोग मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़