ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
गुरुग्राम : सेक्टर-47 एरिया में रहने वाली युवती से पुराने फेसबुक फ्रेंड की ओर से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी एक बार युवती को जन्मदिन पर उज्जैन ले गया और वहां मांग में सिंदूर भरकर फोटो खींच लिया। इस फोटो को वायरल करने के नाम पर वो निजी कंपनी कर्मचारी युवती को ब्लैकमेल करने लगा। दो दिन पहले भी युवती को मिलने के बहाने बुलाया और कई घंटे तक युवती को कार में ही बैठाकर घुमाता रहा। युवती पर रुपयों के लिए दबाव बनाता रहा। कई घंटे बाद युवती को सोहना रोड पर छोड़कर आरोपी कार लेकर फरार हो गया। गुरिग्राम के सदर थाना में युवती के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस को शिकायत देने वाली युवती ने कहा कि 2011 में सोनीपत निवासी रोहन माथुर से मुलाकात हुई थी। पहले पब्लिक प्लेस पर एक-दो बार मिले और फिर फेसबुक फ्रेंड बन गए। दोनों में अक्सर बातें होने लगी। युवती ने कहा कि अब अचानक से जून 2023 में आरोपी ने फेसबुक के जरिये ही युवती से संपर्क किया।
देहरादून में बताया लीग अडवाइजर
युवती अब गुरुग्राम में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। आरोपी ने खुद को देहरादून की एक सोसायटी का लीगल एडवाइजर बताया। अगस्त महीने में युवती के जन्मदिन पर आरोपी उसे अपने साथ उज्जैन ले गया और वहां से लौटते समय मांग में सिंदूर भरकर फोटो खींच लिया और कहने लगा कि मैं जल्द ही तुमसे शादी कर लूंगा।
पिता को वॉट्सऐप की फोटो
युवक युवती के घर आने-जाने लगा और उसके रहन-सहन को लेकर रोक-टोक करने लगा तो युवती ने उससे रिश्ता खत्म करने की बात कही। लेकिन आरोपी वो सिंदूर की फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। युवती के पिता को वॉट्सऐप कर दी और इंस्टाग्राम पर भी डाल दी। युवती के घर आकर नशा कर उसके साथ कई बार रेप किया।
दिल्ली से ड्रग्स मंगवाने का आरोप
युवती का मोबाइल लेकर यूपीआई पेमेंट दो लोगों को कर दिल्ली से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ मंगवाने लगा। युवती ने रोहन के परिवार वालों को बताया। 20 अक्टूबर को युवती के घर पहुंचा और हंगामा किया। देर रात करीब 1 बजे युवती की कार में उसे बैठा ले गया और अगली सुबह 10 बजे तक घुमाता रहा।
जबरन रुपये ट्रांसफर का आरोप
युवती के साथ मारपीट की और उसके खाते से रुपये ट्रांसफर करने के बाद फिर कार लेकर भाग गया। मामले में शिकायत पुलिस को दी गई। जिस पर अब सदर थाना में रेप, मारपीट, फोटो वायरल करने, धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। थाना पुलिस की टीम अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."