Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राजनीति के रंग निराले ; यहां पति – पत्नी के बीच है कांटे की टक्कर 

34 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

सीकर : राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 के उम्मीदवारों के पत्ते खुलने के साथ ही प्रदेश में सियासी टेम्परेचर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच अब एक ऐसी भी सीट सामने आई है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। हम बात कर रहे हैं सीकर की दांतारामगढ़ विधानसभा सीट की। यहां पति-पत्नी के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिल सकता है।

रीटा ने 2018 में मांगा था कांग्रेस से टिकट

बता दें कि वीरेंद्र सिंह राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सात बार के विधायक नारायण सिंह के बेटे हैं। बताया जा रहा है कि रीटा सिंह ने 2018 में कांग्रेस पार्टी से दांतारामगढ़ सीट से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उनके पति वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया। इसके बाद से ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था। सीकर जिला प्रमुख रहीं रीटा इसके बाद से लगातार अपने क्षेत्र में राजनीतिक पकड़ मजबूत करने में जुटी रहीं।

जेजेपी ने किया रीटा को उम्मीदवार घोषित

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार रीटा सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस को टिकट के लिए अप्रोच किया था, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने हरियाणा में मजबूत पकड़ रखनेवाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का दामन थाम लिया। जेजेपी ने अब उन्हें दांतारामगढ़ से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

वर्तमान में नारायण सिंह खुद अपने बेटे के समर्थन में हैं, इधर डॉक्टर रीटा सिंह अपने बलबूते ही ग्राउंड में लगी हुई हैं। ऐसे में यदि कांग्रेस दोबारा वीरेंद्र सिंह को टिकट देती है, जो यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर पति या पत्नी किसका पलड़ा भारी रहता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़