Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘लुटेरे नवाब’ की तलाश में भटक रही पुलिस  ; शातिर है ये, बड़ा माहिर भी है….

38 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

लखनऊ: गैंग बनाकर राजधानी के अलग-अलग इलाकों में लूट करने के आरोपित नवाब अंसारी की तलाश में पुलिस की एक टीम दिल्ली गई है। पुलिस की टीमें दिल्ली व आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। इस बीच सुराग के आधार पर गैंग के कुछ सदस्यों की तलाश भी तेज हो गई है। पुलिस कमिश्नरेट की पांच टीमों ने जॉइंट ऑपरेशन में 19 अक्टूबर को लुटेरों के सरगना बिजनौर निवासी अयाज व उसके तीन साथियों को पकड़ा था। चारों से पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट की पांच घटनाओं का खुलासा किया था।

गैंग में शामिल दिल्ली के लक्ष्मीनगर निवासी नवाब अंसारी अब तक फरार है। छानबीन के दौरान गैंग के कई अन्य सदस्यों के बारे में भी सुराग मिला है। इसी के आधार पर पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार नवाब दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित घर पर नहीं मिला और उसका मोबाइल भी बंद है। जांच के दौरान उसके कुछ ठिकानों के बारे में पता चला है। इसके साथ क्राइम ब्रांच की टीमें भी लखनऊ में गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही हैं। एडीसीपी ईस्ट सैय्यद अली अब्बास के अनुसार सुराग के आधार पर गैंग में शामिल बदमाशों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।

ठिकाने बदलने में माहिर है ‘नवाब’

दिल्ली से लखनऊ आकर लूटपाट करने का आरोपित नवाब अंसारी हर वारदात के बाद ठिकाना बदल देता है। लखनऊ में गैंग के सदस्यों के पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही दिल्ली के लक्ष्मीनगर का ठिकाना छोड़ दिया है। आशंका है कि आसपास के किसी इलाके में छिपा है। वांटेड चल रहा नवाब तालकटोरा में महिलाओं से लूटपाट के मामले में भी जेल जा चुका है। लखनऊ में अक्सर दुबग्गा निवासी दोस्त मनोज के घर रुकता था। हर वारदात के लिए एक दोपहिया वाहन चोरी करता था। लूट के बाद चोरी का वाहन छोड़कर भाग जाता था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़