Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

विपदा ; खेलते-खेलते मासूम कुएं में गिरकर सदा के लिए बिछर जाएगा,  खेत में काम करने गए मां-बाप को क्या पता. …….

43 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खेलते-खेलते खेत से घर वापस लौट रहा 3 वर्षीय मासूम कुएं में गिर गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बेटे के नज़र नहीं आने पर घर पहुंचे थे दंपत्ति

थरियांव थाना क्षेत्र के चौकीदार का पुरवा गांव निवासी जागेश्वर लोधी और उनकी पत्नी सुमन रविवार शाम करीब चार बजे गांव किनारे खेतों में धान की कटाई करने गए थे। साथ ही उनका 3 वर्षीय बेटा रविशंकर भी था। खेत पहुंचने के बाद दंपत्ति धान काटने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान बच्चा खेलते-खेलते घर की तरफ चला गया। जब खेतों के आसपास बेटा नज़र नहीं आया तो घबराए माता-पिता घर की ओर दौड़कर पहुंचे लेकिन बच्चा घर मे भी नहीं मिला।

थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी 

इसपर परिजन आसपास बच्चे की तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजन ने स्थनीय थाने में मासूम के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस खेतों की तरफ गई और मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस को रास्ते मे एक सपाट कुआं नज़र आया।

जब बच्चे कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने कुए में गिरने की आशंका पर फायर ब्रिगेड को बुलाया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बच्चे के शव को सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे कुएं से बाहर निकाला। मासूम का शव देखते ही परिजन में कोहराम मच गया।

कुएं से बरामद हुई बच्चे की लाश

एसएचओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे के लापता होने की सूचना पर तलाश की जा रही थी।

इस दौरान खेतों के रास्ते मे एक कुआं था। जिसमें बच्चे के गिरने की आशंका पर फायर ब्रिगेड को बुलाकर कुएं में सर्च ऑपरेशन कराया गया। इस दौरान मासूम का शव कुएं से बरामद हुआ है। विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़