Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ऊफ्फ….जी का जंजाल बनी….’नमामि गंगे’ परियोजना ध्वस्त मार्गों से गुजरना हुआ दूभर

35 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा, नमामि गंगे परियोजना के तहत हर घर जल पहुचाने की भारत सरकार की मंशा को सरकारी अधिकारी और ठेकेदार मिलकर लगा रहे पलीता।

जनपद बांदा का ऐसा कोई गाँव नहीं बचा जंहा इस योजना के सफल बनाने के लिए बने बनाए सीसी रोड को भीमकाय मशीनों के द्वारा ध्वस्त न किया गया हो।

मार्ग नष्ट करने से पहले बताया गया की पाइप लाइन यहाँ पडे़गी उसके लिए जगह बनाई जा रही  हैl पाइप लाइन पडने के साथ ध्वस्त मार्ग को भी सही किया जाएगा किंतु दुर्भाग्य …न पाइप लाइन विछी और ना ही बने मार्ग!

कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला बांदा जनपद की तहसील नरैनी के ग्राम पचोखर में जहाँ पर नमामि गंगे परियोजना के तहत ठेकेदारों द्वारा हर घर नल का हवाला देते हुये गाँव के सारे रास्तों को भीमकाय मशीनों द्वारा सी० सी० रोडों को तोड़ तो डाला गया किन्तु अभी तक किसी भी जिम्मेदारों ने इसका काम पूरा ना करते हुये ऊबड़ खाबड़ बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील कर खुला छोड़ दिया है जिससे जहाँ एक ओर लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं वहीं दूसरी ओर हर समय किसी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुयी l

इस संम्बंध में जब सीनियर इंजीनियर गुलजार से फोन पर बात की गई तो उन्होने कहा कि एरिया इंजीनियर को बोल रहे हैं एरिया इंजीनियर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दो तीन दिन में काम चालू हो जाएगा किंतु आश्वासन के एक हफ्ते बाद भी अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ।

पाइपलाइन बिछाने के नाम पर मशीन द्वारा जहाँ ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित की गई सीसी मार्ग ध्वस्त कर दिए गए वही जल निकासी के मार्ग भी जगह जगह नष्ट हो गये हैं जिसके चलते दूषित जलभराव के होने से संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है वहीं यह टूटे हुए रास्ते आयेदिन दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैंl

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बांदा अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे परियोजना बांदा का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जनहित में तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़